पीएम मोदी की निजी सचिव बनीं निधि तिवारी, बनारस से है खास नाता

उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है.

Nidhi Tiwari became PM Modi personal secretary special connection with Banaras
पीएम मोदी | Photo: ANI

उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं, जहां उनकी नियुक्ति नवंबर 2022 में हुई थी. इससे पहले, निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में अवर सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं.

2014 बैच की IFS अधिकारी

निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं और उन्होंने अपने करियर में विदेश मंत्रालय के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है. उनकी प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है.

अब निजी सचिव के रूप में, निधि तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोज़मर्रा के प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगी. वह पीएम की बैठकों, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

UPSC में 96वीं रैंक

निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में 96वीं रैंक प्राप्त की थी. वह वाराणसी के महमूरगंज की मूल निवासी हैं और यूपीएससी की तैयारी करने से पहले वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं.

ये भी पढ़ेंः भारत के दक्षिण में ट्रंप ने तैनात किए बमवर्षक विमान, ईरान पर बरसेगा बम; खौफ में खामेनेई!