महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इन दिनों चर्चा में हैं, और इस बार वजह है कॉमेडियन कुणाल कामरा का उनपर किया गया एक विवादित कमेंट. हाल ही में, कामरा ने अपने एक शो के दौरान एकनाथ शिंदे के बारे में अनुचित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस मामले में मीडिया, पुलिस और कोर्ट में कार्यवाही चल रही है.
लेकिन इसी बीच एकनाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे होते हैं, तभी भीड़ में एक बच्चा अपने पिता के कंधों पर बैठा होकर जोर से कहता है, "ओए साहेब, जय श्री राम..." इसके बाद पूरा हॉल जय श्री राम के नारे से गूंज उठता है. इस पर एकनाथ शिंदे खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाते और मराठी में कहते हैं, "बालक भी रामभक्त है." फिर हॉल में फिर से जय श्रीराम के नारे लगने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर "कट्टर हिंदू" नामक यूजर ने अपलोड किया है और इसे अब तक लगभग 3.8 लाख लोगों ने देखा है. इसके साथ ही वीडियो पर सैकड़ों लोग कमेंट कर चुके हैं. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में जय श्रीराम लिखा है, जबकि एक यूजर ने लिखा, "वाह बेटा, जीवन तर गया. जय श्री राम!" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "बीजेपी तो लोगों के दिलों को हैक करती है."
इस वीडियो के साथ ही एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा के बीच चल रहे विवाद ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. कॉमेडियन ने हाल ही में एक शो के दौरान शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया. कामरा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है, और शिंदे के समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ भी की थी. हालांकि, एकनाथ शिंदे ने इस पूरे विवाद पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में विद्रोह की चिंगारी, जनरल मुनीर को चेताया; पत्र में लिखा- तानाशाह की तरह...