'आंबेडकर से कांग्रेस चिढ़ जाती थी, नफरत जगजाहिर', राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर का मुद्दा उठाया.

Congress was irritated with Ambedkar PM Modi in Rajya Sabha
पीएम मोदी | Photo: ANI

नई दिल्लीः राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आंबेडकर से कांग्रेस चिढ़ जाती थी, नफरत जगजाहिर है.

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर से कांग्रेस को कितनी नफरत थी, उनके प्रति कांग्रेस में इतना गुस्सा था कि उनकी (बाबा साहेब) हर बात से कांग्रेस चिढ़ जाती थी. इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं. इसी गुस्से के कारण दो-दो बार बाबा साहेब को चुनाव में पराजित करने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया. बाबा साहेब को कभी भी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया. इस देश के लोगों ने, सर्व-समाज ने बाबा साहेब की भावना का आदर किया. तब आज कांग्रेस को मजबूरन 'जय भीम' बोलना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा. इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया.  किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया.  उन्होंने (कांग्रेस) जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं.

'बाबा साहेब का सपना हमने पूरा किया'

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'हर कारीगर का सशक्तिकरण, हर समुदाय का सशक्तिकरण और जो बाबा साहेब का सपना था, उसको पूरा करने का काम मुद्रा योजना के माध्यम से हमने किया है. जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है.'

ये भी पढ़ेंः 'एक बड़ा दल होने के बाद भी कांग्रेस एक परिवार के लिए समर्पित', राज्यसभा में बोले PM मोदी