हरियाणाः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बुधवार को पिंजौर में एशिया के सबसे बड़ी फल मंडी का उद्धघाटन किया है. वहीं CM ने जानकारी देते हुए कहा कि इस फल मंडी का लाभ किसानों को मिलने वाला है.
किसानों को मिलेगा फल मंडी का लाभ
CM सैनी ने कहा कि 220 करोड़ रुपये की लागत से 78 एकड़ में फैले एशिया के सबसे आधुनिकतम सेब एवं फल मंडी के प्रथम चरण का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि इसका पूरा लाभ हमारे हरियाणा और आसपास के प्रदेश के भी फल सब्जी उगाने वाले किसानों को मिलेगा.
70 दुकाने की गई अलॉट
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां की 70 दुकानें पारदर्शिता के साथ अलॉट की गई हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी 100 मंडियों में अटल कैंटीन शुरू की जा रही है जिनमें से 48 में शुरू हो भी चुकी है.
मंडी की फीस में हुई कटौती
उन्होंने कहा कि इस सेब मंडी की मार्केट की फीस को भी हमने 1 प्रतिशत से घटाकर 0.5 प्रतिशत कर दिया है. इस मंडी के सभी प्लॉट धारकों को चक्रवृद्धि बयाज से मुक्ति दी गई है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लोक कल्याण को समर्पित हमारी सरकार किसान-मजदूर को मजबूत कर रही है और बाजारों तक आसानी से उनकी पहुंच बनाने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है.
यह भी पढ़े: सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10% हॉरिजॉन्ट्ल आरक्षण प्रदान करेगी: सीएम नायब सिंह सैनी