सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10% हॉरिजॉन्ट्ल आरक्षण प्रदान करेगी: सीएम नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अग्निवीर योजना के बारे में बात की. उन्होंने अग्निवीरों के लिए कई तरह के फायदे की घोषणा भी की. इस योजना को लाने के लिए सीएम सैनी ने पीएम मोदी की भी तारीफ की.

    Government will provide 10% horizontal reservation in direct recruitment to Agniveer in Haryana CM Nayab Singh Saini
    सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करेगी: सीएम नायब सिंह सैनी/Photo- Internet

    हरियाणा: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को अग्निवीर योजना के बारे में बात की. उन्होंने अग्निवीरों के लिए कई तरह के फायदे की घोषणा भी की. इस योजना को लाने के लिए सीएम सैनी ने पीएम मोदी की भी तारीफ की.

    प्रधानमंत्री जी की यह लोकहित की योजना है. इस योजना के माध्यम से हमारे पास स्किलड युवा, एक्टिव युवा तैयार होता है. अग्निपथ योजना 14 जून 2022 को पीएम मोदी द्वारा लागू की गई थी. इस योजना के तहत, अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है. हमारी सरकार राज्य सरकार द्वारा कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एसपीओ के पदों पर भर्ती की जाती है. सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को सीधी भर्ती में 10% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करेगी. हमने यह प्रावधान किया है. 

    हमने अग्निवीरों को ग्रुप बी और ग्रुप सी मे सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिक्तम आयु तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. परंतु अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में आयु मे यह छूट पांच वर्ष की होगी. सरकार ग्रुप सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती मे अग्निवीरों के लिए पांच प्रतिशत और ग्रुप बी मे एक प्रतिशत  क्षैतिज आरक्षण प्रदान करेगी.

    यह भी पढे़ं : 'राहुल गांधी के साथ मीटिंग नहीं हो पाई थी'- रामविलास पासवान NDA के साथ क्यों गए थे, चिराग ने किया खुलासा

    भारत