कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने 16 लोगों की जान ली, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बड़ा बयान

    डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी आग के जारी रहने पर गुस्सा जाहिर किया है.

    California wildfires claim 16 lives Donald Trump
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    कैलिफोर्निया (अमेरिका): अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी आग के जारी रहने पर गुस्सा जाहिर किया. इसे अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में से एक बताते हुए उन्होंने आग बुझाने में अधिकारियों की अक्षमता पर निशाना साधा.

    डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किया पोस्ट

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "एलए में आग अभी भी भड़की हुई है. राजनेताओं को नहीं पता कि आग को कैसे बुझाया जाए. हजारों शानदार घर जल गए हैं और जल्द ही कई और भी जल जाएंगे. हर जगह मौत का मंजर है. यह हमारे देश के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में से एक है. वे आग को बुझा ही नहीं पा रहे हैं. उन्हें क्या हो गया है?"

    न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार अधिकारियों के हवाले से जंगल में लगी आग में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं. भीषण आग के कारण लगभग 2,00,000 लोग विस्थापित हुए हैं. लगभग 10,000 संरचनाओं के साथ-साथ पूरे आवासीय पड़ोस नष्ट हो गए हैं.

    हर्स्ट की आग ने 771 एकड़ भूमि को जला दिया

    न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, सनसेट की आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि हर्स्ट की आग ने 771 एकड़ भूमि को जला दिया है, केनेथ की आग ने 959 एकड़ भूमि को जला दिया है, ईटन की आग ने 13,690 एकड़ भूमि को जला दिया है, और सबसे विनाशकारी प्रभाव पैलिसेड्स की आग का रहा है जिसने 19,978 एकड़ भूमि को जला दिया है.

    कम से कम 35,000 एकड़ भूमि जल गई है, जो मैनहट्टन के आकार का लगभग ढाई गुना है. रविवार (स्थानीय समय) को, कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने लोगों को दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल की आग के बारे में गलत सूचना पर विश्वास न करने की चेतावनी दी.

    ये भी पढ़ेंः ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, शाकिब अल हसन बाहर, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

    भारत