लालू-राबड़ी सरकार में बिहार 'जंगल राज' बन गया था- अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राबड़ी सरकार के तहत बिहार 'जंगल राज' में बदल गया था।

    Bihar had become jungle rule in Lalu Rabri government Amit Shah in hindi news
    Amit shah ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राबड़ी सरकार के तहत बिहार 'जंगल राज' में बदल गया था।

    शाह ने आज एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीब लोगों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया है। पीएम मोदी ने 'परिवारवाद' को खत्म करने का काम किया है। मोदी ने जातिवाद और तुष्टिकरण को भी नष्ट किया और हर नागरिक के उत्थान के लिए काम किया। उन्होंने गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाया है।

    INDI गठबंधन बिहार को लालटेन युग में वापस ले जाना चाहता है

    शाह ने कहा, कहा- आज लालू यादव और कांग्रेस पार्टी बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। आज वह (लालू यादव) कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उसी कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग का विरोध किया, काका साहेब कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को दबाया और मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया। गरीबों, पिछड़ों और ओबीसी सभी पर अत्याचार हुआ। जब से एनडीए सरकार सत्ता में आई है और नीतीश सीएम बने हैं, तब से सभी पर अत्याचार बंद हो गया है। नीतीश जी ने हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचा दी है, लेकिन INDI गठबंधन चाहता है बिहार को लालटेन युग में वापस ले जाना और ओबीसी पर अत्याचार करना।

    मोदी जी ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया

    गृह मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस और लालू यादव को 70 साल तक धारा 370 से परहेज था और मोदीजी ने अगस्त में इसे खत्म कर दिया। मोदी जी ने नक्सलवाद खत्म किया और आतंकवाद पर नकेल कसी। यूपीए सरकार थी और पाकिस्तान से आतंकी आकर यहां बम धमाके करते थे। उरी और पुलवामा हमले के 10 दिन के अंदर मोदी जी ने पाकिस्तान में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की और आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

    शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री बनाया। हमने एक गरीब चाय बेचने वाले के बेटे को पीएम बनाया। मोदी जी ने अपने कैबिनेट में 35 फीसदी पिछड़े और अति पिछड़े सांसदों को मंत्री बनाया और 16 नई जातियों को ओबीसी में जोड़ने का काम किया। हमने 80 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया। 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए और 10 करोड़ से अधिक माताओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए।

     

    ये भी पढ़ें- राहुल गांधी हमेशा भारतीय सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं- CM मोहन यादव

    भारत