राहुल गांधी हमेशा भारतीय सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं- CM मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अग्निपथ योजना पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह हमेशा सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं.

    Rahul Gandhi always questions the bravery of the Indian Army CM Mohan Yadav
    Mohan Yadav ANI

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अग्निपथ योजना पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वह हमेशा सेना की वीरता पर सवाल उठाते हैं.

    सीएम मोहन यादव ने एएनआई से बात करते हुए कहा- कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी की सोच शुरू से ही देश के लिए चिंताजनक रही है. वह हमेशा सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हैं. मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश आने के बाद वह अपनी गलती सुधारेंगे.

    भारतीय सेना अग्निपथ योजना के विचार के खिलाफ थी- कांग्रेस

    यह बयान राहुल गांधी के इस दावे के बाद आया है कि भारतीय सेना अग्निपथ योजना के विचार के खिलाफ थी और यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग की उपज थी. इसके संबंध में सभी निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय में लिए गए थे.
    कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में अग्निपथ योजना को खत्म करने और सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य भर्ती प्रक्रियाओं पर लौटने का वादा किया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि, "यह हमारे सैनिकों के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देगा."

    कांग्रेस को अब भगवा रंग पर भी आपत्ति है- CM मोहन यादव

    इस बीच, दूरदर्शन के लोगो बदलने को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस दूरदर्शन के लोगों से उन शब्दों के लिए माफी मांगेगी, जिनका उन्होंने इस्तेमाल किया है. "कांग्रेस और वामपंथी सोच पर शर्म, हंसी और गुस्सा है। अब कांग्रेस को भगवा रंग पर आपत्ति है. कांग्रेस क्या चाहती है? वामपंथी और विपक्षी दल यह नहीं समझते कि भगवा हमारे बलिदान का प्रतीक है. अगर भगवा रंग का विरोध है, तो उन्हें इसे अपने झंडे से भी हटा देना चाहिए, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस दूरदर्शन के लोगों से अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के लिए माफी मांगेगी.''

    दूरदर्शन ने अपना लोगो केसरिया कर लिया

    बता दें कि, सार्वजनिक सेवा प्रसारक दूरदर्शन ने मंगलवार को अपना लोगो रूबी लाल से बदलकर केसरिया कर लिया। बदलाव की घोषणा करते हुए डीडी न्यूज़ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हालांकि हमारे मूल्य समान हैं, हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। पहले से कहीं ज्यादा नई यात्रा के लिए तैयार हो जाइए. बिल्कुल नए डीडी न्यूज़ का अनुभव करें. गति से अधिक सटीकता, दावों से अधिक तथ्य, सनसनीखेज से अधिक सच्चाई, क्योंकि अगर यह डीडी न्यूज पर है, तो यह सच है."

    चैनल के इस कदम की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की और 'भगवाकरण' की बहस छेड़ दी।

     

    ये भी पढ़ें- मत कीजिए नंबर सेव, फिर भी भेज पाएंगे Whatsapp पर जरुरी फाइल्स, कंपनी ला रही नया फीचर,जानें कैसे करेगा काम

    भारत