हैदराबाद में बोले अमित शाह- गलतफहमी फैला रहा विपक्ष, तीसरी बार PM बनेंगे मोदी

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के उन दावों को खारिज किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी (PM Modi) 75 वर्ष पूरे होने के बाद रिटायर्ड हो जाएंगे.

    Amit Shah Public Meeting Hyderabad
    Amit Shah Public Meeting Hyderabad

    हैदराबाद: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि पीएम मोदी (PM Modi) इस साल 75 साल के हो जाने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को AAP प्रमुख के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. पीएम मोदी तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2029 तक देश की सेवा करेंगे. 

    गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक के नेता गलतफहमी फैला रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटें पार कर जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "इस देश के लोग, चाहे वे पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण या पूर्वोत्तर से हों, मोदी के साथ खड़े हैं. INDI गठबंधन के सभी नेता जानते हैं कि हम 400 के पार जाने वाले हैं. पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी और मोदी जी तीसरी बार इस देश के पीएम बनेंगे, इसलिए वे इस तरह की गलतफहमी फैला रहे हैं.”

    2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे PM Modi

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और मोदी जी 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे और वह आगामी चुनावों का भी नेतृत्व करेंगे. INDIA गठबंधन के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है."

    यह भी पढे़ं : प्रधानमंत्री 75 साल के होने जा रहे, वे CM योगी को निपटाएंगे अमित शाह को PM बनाएंगे : केजरीवाल

    विपक्ष को कड़ी मेहनत करनी चाहिए- शाह 

    गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह का झूठ फैलाकर इंडिया गठबंधन चुनाव नहीं जीत सकता. उन्होंने कहा, "उन्हें (INDIA गठबंधन के नेताओं को) कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्हें भ्रष्टाचार रोकना चाहिए और सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए. वे झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकते." बता दें शाह का यह बयान केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार पर सवाल उठाने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमित शाह नरेंद्र मोदी की जगह लेंगे.

    केजरीवाल का दावा 75 साल मोदी होंगे रिटायर्ड 

    75 साल की उम्र में रिटायर होने वाले नेताओं की मिसाल की ओर इशारा करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, "ये लोग इंडिया अलायंस से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं बीजेपी से पूछता हूं: आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं." उन्होंने नियम बनाया कि पार्टी में 75 साल के बाद नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर होंगे और अब पीएम मोदी 17 सितंबर को रिटायर होने जा रहे हैं.'

    बता दें सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी संयोजक को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, जमानत की शर्तों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली शराब घोटाला मामले में अपनी भूमिका के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

    यह भी पढे़ं : 'लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं, PM Modi करते रहेंगे देश का नेतृत्व', अमित शाह का केजरीवाल को जवाब

    भारत