नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ की घोषणा की. इस योजना के तहत हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे करीब 20 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी.
योजना की मुख्य बातें:
योजना के तहत क्या मिलेगा?
इस योजना के तहत दिल्ली की वंचित और जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपनी आर्थिक स्वतंत्रता को और मजबूत कर सकें. सरकार ने इसके लिए पहले चरण में ₹5100 करोड़ का बजट निर्धारित किया है, जिसे भविष्य में और बढ़ाया जाएगा.
पंजीकरण प्रक्रिया:
महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. इसके लिए सरकार एक स्पेशल पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है. महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करते समय वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.
BJP National President Shri @JPNadda addresses International Women's Day program in New Delhi. #WomensDay https://t.co/bXBystE6Vf
— BJP (@BJP4India) March 8, 2025
भविष्य में बढ़ेगा योजना का दायरा
अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अगले साल बजट में वृद्धि की जाएगी. फिलहाल, इस योजना के तहत ₹1000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाओं को मिलने वाली सहायता में कोई रुकावट न आए.
भाजपा का चुनावी वादा हुआ पूरा
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. अब इसे लागू कर पार्टी ने अपना चुनावी वादा पूरा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति…', नवसारी सभा में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?