'मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति…', नवसारी सभा में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी एक रोड शो में भी शामिल हुए, जो हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 700 मीटर तक हुआ.

PM Modi statement got a lot of applause
पीएम मोदी | Photo: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद किया. इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरी जिंदगी के खाते में करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है, और इसी कारण मैं खुद को दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति मानता हूं." प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नारी के सम्मान को विकसित भारत की पहली और महत्वपूर्ण सीढ़ी बताया.

सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई

कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और इससे पहले वह एक रोड शो में भी शामिल हुए, जो हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 700 मीटर तक हुआ. यह आयोजन खासतौर पर महिला दिवस के अवसर पर रखा गया था, जिसके चलते सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई थी, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम था.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आज इस विशेष दिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. जब मैं यह कहता हूं, तो कई लोग मुझ पर सवाल उठाते हैं, लेकिन मैं फिर से कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. मेरे जीवन के खाता में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है, और यह आशीर्वाद निरंतर बढ़ता जा रहा है."

'यह दिन महिलाओं को समर्पित'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "यह दिन महिलाओं को समर्पित है. गुजरात की धरती पर, जहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बेटियां मौजूद हैं, मैं आप सभी को नमन करता हूं." उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन गुजरात में "गुजरात सफल" और "गुजरात मैत्री" नामक दो योजनाओं का शुभारंभ किया गया और महिलाओं के बैंक खातों में सीधे धन हस्तांतरित किया गया है. उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब "महिला नेतृत्व विकास" की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः गुजरातवासियों को PM मोदी की बड़ी सौगात, इन दो योजनाओं का किया शुभारंभ