वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी की सड़कों और शहर की सफाई को लेकर एक अहम बयान दिया. ट्रंप ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जैसे दुनिया के प्रमुख नेता अमेरिकी राजधानी का दौरा करने के लिए आए थे, तो उन्होंने इन नेताओं के मार्ग को डायवर्ट करने का आदेश दिया था. उनका कहना था कि वे नहीं चाहते थे कि इन नेताओं को वाशिंगटन की सड़कों पर गड्ढे और अव्यवस्था का सामना करना पड़े.
रूट डायवर्ट करने का कारण
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कदम को अपनी राजधानी को और बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम बताया. उन्होंने कहा कि "हम नहीं चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं को संघीय भवनों के आसपास तंबू और गड्ढे दिखें. हमने सुनिश्चित किया कि उनके रास्ते में ऐसी कोई समस्या न हो." ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद वाशिंगटन डीसी की सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए थे ताकि नेताओं को इस शहर में कोई भी अव्यवस्था या खराब स्थिति का सामना न करना पड़े.
साफ-सफाई पर जोर
ट्रंप ने शुक्रवार को जस्टिस डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि उनकी सरकार ने राजधानी में साफ-सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, "हम इस शहर की सफाई कर रहे हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां कोई अपराध न हो. हम इस शहर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, ताकि यह दुनिया के हर कोने से आने वाले नेताओं के लिए एक आदर्श बन सके." ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही कई तंबू हटाना शुरू कर दिए हैं और अब भित्तिचित्रों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी की सफाई में अच्छा काम किया है. ट्रंप ने यह भी बताया कि विदेश मंत्रालय के पास बहुत सारे तंबू लगे थे, जिनको हटाने का काम जारी है. उनका मानना है कि वाशिंगटन को एक ऐसी राजधानी बनाना चाहिए जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बने और सभी देशों के नेताओं के लिए आदर्श बने.
ये भी पढ़ेंः बलूचिस्तान में पाक सेना के काफिले पर बम से हमला, 24 घंटे में दूसरा अटैक; कई जवान घायल