बलूचिस्तान में पाक सेना के काफिले पर बम से हमला, 24 घंटे में दूसरा अटैक; कई जवान घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना पर हमला किया गया है. यह हमला केच जिले में हुआ है, और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं.

Bomb attack on Pakistani army convoy in Balochistan
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

बलूचिस्तान में एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना पर हमला किया गया है. यह हमला केच जिले में हुआ है, और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं, जबकि कुछ के मारे जाने की भी खबरें हैं. हमलावरों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को बम से निशाना बनाया, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया है.

214 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई की. BLA ने दावा किया उसने पाकिस्तान के 214 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. BLA के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान सरकार और सेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इस जिद के कारण 214 सैनिकों की मौत हो गई. BLA ने साफ कहा कि ये मौतें पाकिस्तान की तरफ से बातचीत न करने के कारण हुईं.

पाकिस्तान के झूठे दावे

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि बलूचिस्तान ट्रेन हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सुरक्षाकर्मी थे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सेना के अभियान की शुरुआत से पहले उग्रवादियों ने 26 बंधकों को मार डाला था. इनमें 18 सुरक्षाकर्मी, तीन सरकारी अधिकारी और पांच नागरिक शामिल थे.

सेना ने यह भी दावा किया कि उनके सुरक्षा बलों ने 33 लड़ाकों को मार गिराया और 300 से अधिक नागरिकों को बचाया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के अनुसार कुल 354 बंधकों को बचाया गया, जिनमें 37 घायल यात्री शामिल थे. बीएलए ने इन दावों को झूठा बताया है.

ये भी पढ़ेंः लड़की ने हनी ट्रैप में फंसाया, फिर ISI को मिलने लगी खुफिया जानकारी; कौन है नेहा शर्मा? ATS ने किया बड़ा खुलासा