हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि आलोचना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक अपमान को सहन नहीं किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट पर नाराजगी
मुख्यमंत्री रेड्डी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया का उपयोग किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम सार्वजनिक जीवन में हैं और आलोचना के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे परिवार को निशाना बनाना अनुचित है." उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारिता के नाम पर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
दो महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला
हाल ही में, तेलंगाना पुलिस ने 'पल्स न्यूज' यूट्यूब चैनल की दो महिला पत्रकारों, रेवती पोगदंडा और संध्या उर्फ तन्वी यादव को गिरफ्तार किया. इन पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यालय में वीडियो शूट करने और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने का आरोप है.
मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया पर सख्ती
रेड्डी ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने की संस्कृति को रोका जाएगा. उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "जो लोग इस सूची में नहीं हैं, उन्हें पत्रकार नहीं माना जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."
BRS का आरोप और राजनीतिक विवाद
BRS नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस रुख की आलोचना करते हुए इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला बताया. पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई विपक्ष को दबाने के लिए की जा रही है. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि इस तरह के वीडियो राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं, इसलिए कार्रवाई जरूरी थी.
ये भी पढ़ें- 'ये देश के लिए कैंसर, सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन चलाएंगे', TTP ने दी पाकिस्तानी सेना पर हमले की धमकी