उत्तराखंड सरकार और आईआईटी रुड़की ने मिलकर एक नई तकनीक विकसित की है, जो भूकंप के दौरान लोगों की सुरक्षा में मदद करेगी. इस तकनीक का नाम 'भूदेव ऐप' है, जो भूकंप आने से पहले लोगों को सतर्क कर देगा और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने का समय देगा. राज्य भर में 169 सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं, जो भूकंप के शुरुआती झटकों को पकड़कर 15 से 30 सेकेंड पहले अलर्ट जारी करेंगे.
भूदेव ऐप कैसे काम करता है?
आईआईटी रुड़की के भूविज्ञान केंद्र और आपदा जोखिम न्यूनीकरण विभाग के विशेषज्ञों ने भूदेव ऐप को खासतौर पर उत्तराखंड के लिए तैयार किया है. यह ऐप भूकंप के शुरुआती (प्राइमरी) तरंगों को सेंसर के माध्यम से पहचानता है और इंटरनेट के जरिए इस जानकारी को ऐप और सायरन तक भेजता है.
जब भूकंप आता है, तो दो तरह की तरंगें निकलती हैं:
जैसे ही सेंसर भूकंप के झटके महसूस करते हैं, वे तुरंत भूदेव ऐप और सायरन को अलर्ट भेजते हैं. इस अलर्ट के जरिए लोगों को 15 से 30 सेकंड पहले चेतावनी मिल जाती है, जिससे वे सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं.
भूदेव ऐप कहां काम करेगा?
यह ऐप केवल उत्तराखंड में काम करेगा क्योंकि इसका पूरा सिस्टम यहां के सेंसर और नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. यह ऐप 5.0 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप के दौरान अलर्ट भेजेगा. आप इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर कमल के अनुसार, भूकंप का पूर्वानुमान संभव नहीं है, लेकिन इस तकनीक की मदद से भूकंप से बचाव किया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार ने इस परियोजना को 2017 में शुरू किया था, और अब इसका पहला चरण पूरा हो चुका है.
सरकार ने इस योजना को और बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) को 150 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें सेंसर की संख्या 169 से बढ़ाकर 500 और सायरनों की संख्या 1000 तक करने की योजना है.
भूकंप से 15-30 सेकंड पहले चेतावनी
169 सेंसर और 112 सायरन से कनेक्टेड इस ऐप के जरिए ऑनलाइन अलर्ट और तेज चेतावनी की आवाज मिलेगी, जिससे लोग भूकंप आने से पहले सतर्क हो सकेंगे.
कैसे करें डाउनलोड?
अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं, तो आप भूदेव ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप भूकंप से सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः अगर वक्फ (संशोधन) बिल पर विपक्ष एकजुट हो जाए, तो क्या पास हो पाएगा बिल? समझिए पूरा समीकरण