'हम लड़ाई बंद नहीं कर सकते', ट्रंप से बहस के बाद बोले जेलेंस्की, रूस-यूक्रेन के बीच होगी खुली जंग!

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य शांति स्थापित करना था.

We cannot stop fighting Zelensky said after the debate with Trump there will be open war between Russia and Ukraine
वोलोडिमिर जेलेंस्की/Photo- ANI

वाशिंगटन: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य शांति स्थापित करना था. उन्होंने कहा, "यही वजह थी कि मैं अमेरिका आया था और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की."

यूक्रेन की सुरक्षा प्राथमिकता

जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में उल्लेख किया कि सुरक्षा गारंटी और संसाधनों पर चर्चा उनकी प्राथमिक चिंताओं में शामिल रही. उन्होंने कहा, "हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हम संघर्ष रोकने की स्थिति में नहीं हैं. अगर हमने पीछे हटने का फैसला किया, तो कोई गारंटी नहीं कि व्लादिमीर पुतिन कल फिर हमला नहीं करेंगे." उन्होंने अमेरिका में यूक्रेनी समुदाय को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि यूक्रेन अकेला नहीं है और अंतरराष्ट्रीय समर्थन उनके पक्ष में बना रहेगा.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की तैयारी

इस बीच, खबर है कि जेलेंस्की लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह बैठक यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है और इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत होगी.

ये भी पढ़ें- हमले का बदला लेगा तालिबान, पाकिस्तान में इस्लामी व्यवस्था लागू करने की खाई कसम, अब शहबाज की खैर नहीं!

ट्रंप की प्रतिक्रिया: जेलेंस्की क्यों भड़क उठे?

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के आक्रामक रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण वार्ता होनी थी, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति की आक्रामकता ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया. उन्होंने कहा, "अगर जेलेंस्की शांति के लिए तैयार हैं, तो उन्हें वापस आकर वार्ता करनी चाहिए. लेकिन ऐसा लगता है कि वे वास्तव में शांति नहीं चाहते." ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि जेलेंस्की ने अमेरिका को अपमानित करने की कोशिश की और उनकी सरकार अमेरिका की दी जा रही मदद को हल्के में ले रही है.

हमारी वजह से यूक्रेन सुरक्षित है

वार्ता के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की वजह से ही यूक्रेन अब तक सुरक्षित है. उन्होंने कहा, "आप जिस तरह से तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रहे हैं, वह स्वीकार्य नहीं है. अमेरिका आपकी शर्तों पर काम नहीं करेगा."

इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि रूस अतीत में 25 बार युद्धविराम तोड़ चुका है, इसलिए अमेरिका को किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए. उन्होंने पुतिन को "हत्यारा" बताते हुए कहा कि रूस के साथ किसी भी तरह की संधि या बातचीत यूक्रेन के खिलाफ जाएगी.

व्हाइट हाउस का बयान

इस घटनाक्रम के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने यूक्रेन के साथ जारी वार्ता प्रक्रिया को रोक दिया है. अमेरिकी प्रशासन इस बहस के नतीजों का विश्लेषण कर रहा है और आने वाले दिनों में इस पर आगे का फैसला लिया जाएगा.

इस विवाद ने अमेरिका और यूक्रेन के संबंधों को एक नई चुनौती में डाल दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में क्या दोनों देशों के बीच की यह कड़वाहट कम होती है या फिर यह तनाव और गहरा होता जाता है.

ये भी पढ़ें- खुद को सुपर पावर बताने वाले पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, उड़ते वक्त फाइटर जेट का ईंधन टैंक जमीन पर गिरा