विक्की कौशल की 'छावा' नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार, सीएम फडणवीस ने कहा- लोगों में फिल्म के कारण गुस्सा

हाल ही में नागपुर में हुई हिंसा ने पूरे राज्य का ध्यान आकर्षित किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर विधानसभा में अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके लिए अभिनेता विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' को आंशिक रूप से जिम्मेदार ठहराया.

Vicky Kaushals Chhava is responsible for Nagpur violence CM Fadnavis said- people are angry due to the film
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

मुंबई: हाल ही में नागपुर में हुई हिंसा ने पूरे राज्य का ध्यान आकर्षित किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर विधानसभा में अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके लिए अभिनेता विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' को आंशिक रूप से जिम्मेदार ठहराया.

हिंसा की पृष्ठभूमि

17 मार्च की शाम नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में औरंगजेब की कब्र से जुड़ा विवाद सामने आया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. अगले दिन 18 मार्च को विधानसभा में इस पर चर्चा हुई, जहां मुख्यमंत्री ने इसे एक "पूर्व नियोजित साजिश" करार दिया. उनका कहना था कि हिंसा के दौरान भीड़ ने सुनियोजित ढंग से घरों और दुकानों को निशाना बनाया.

'छावा' फिल्म पर आरोप

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि 'छावा' फिल्म ने औरंगजेब के प्रति नकारात्मक भावनाओं को बढ़ाया है, जिससे जनता में आक्रोश पैदा हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि गलत सूचनाओं और अफवाहों ने इस तनाव को और बढ़ा दिया. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग मुख्यमंत्री की बात का समर्थन करते हुए फिल्म निर्माताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि कई अन्य विक्की कौशल और उनकी फिल्म के पक्ष में खड़े हैं.

  • एक उपयोगकर्ता रिजवान हैदर ने फिल्म के निर्देशक और अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग की.
  • वहीं, दीपक नामक एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि "फिल्म निर्माता केवल पैसे कमाने में लगे रहते हैं, उन्हें देश या नागपुर की शांति से कोई मतलब नहीं है."
  • दूसरी ओर, नंदिनी नामक यूजर ने कहा, "मराठा इतिहास को गौरवशाली तरीके से दिखाने की कोशिश पर सवाल उठाना उचित नहीं है."

महाराष्ट्र के नागपुर में भड़की हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे फहीम शमीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, वह 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में रहेगा. फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नागपुर अध्यक्ष है और इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि, दोनों ही चुनावों में उसकी जमानत जब्त हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 'धरती से सिर्फ 16 मिनट दूर थीं, तभी हुआ धमाका', कल्पना चावला के अंतरिक्ष से लौटने की अधूरी कहानी