फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग- केंद्रीय मंत्री मंडाविया, अभिनेता विक्रांत मैसी, BJP नेता हुए शामिल

    फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म के अभिनेता मैसी ने हाल ही में दिए कई इंटरव्यू में गोधरा कांड को गलत तरीके से पेश करने की बात कही.

    फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग- केंद्रीय मंत्री मंडाविया, अभिनेता विक्रांत मैसी, BJP नेता हुए शामिल
    दिल्ली में एक सिनेमा हाल में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोजी तिवारी समेत लोग | Photo- ANI

    नई दिल्ली : फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग हुई. इस दौरान फिल्म के अहम किरदार अभिनेता विक्रांत मैसी, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत नेता मौजूद रहे.

    फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.

    'द साबरमती रिपोर्ट' पहले मई में रिलीज होने वाली थी, फिर 2 अगस्त तक के लिए टाल दी गई और अब निर्माताओं ने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में इसकी रिलीज की गई है. 

    #WATCH | Delhi: Union Minister Mansukh Mandaviya, BJP MP Manoj Tiwari and Actor Vikrant Massey attended the screening of the movie 'The Sabarmati Report'. pic.twitter.com/KyCb70gtiR

    स्क्रीनिंग पर मैसी ने कहा- अद्भुत अनुभव, हाउसफुल था सिनेमा

    दिल्ली में स्कीनिंग को लेकर अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा, "यह अनुभव अद्भुत था. सिनेमा हॉल हाउसफुल था. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और भाजपा सांसद मनोज तिवारी स्क्रीनिंग में शामिल हुए...फिल्म में एक डायलॉग है, आप सच को छिपा नहीं सकते, एक दिन वह सामने आ ही जाता है...यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वह हमारे इतिहास का हिस्सा है, हमने इसे कभी सिनेमा या डॉक्यूमेंट्री में नहीं देखा. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है..."

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जो कोई भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने से चूक जाएगा, वह देश की ऐसी घटनाओं से चूक जाएगा, जो छिपी हुई थीं और जिनके बारे में देश के हर नागरिक को जानना बहुत जरूरी है...फिल्म बड़ी हिट होगी और बहुत सारी जानकारी भी देगी."

    विक्रांत मैसी ने गोधरा कांड को गलत तरीके से पेश करने की कही है बात

    हाल में विक्रांत मैसी और फिल्म के बाकी स्टार कास्ट ने फिल्म रिलीज को लेकर कई चैनलों पर इटरव्यू दिया था. वहां इन्होंने इस घटना को लेकर मीडिया पर ठीक से रिपोर्टिंग ना करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था गोधरा कांड को एक साजिश के तहत अंजाम दिया, जिसे अब तक गलत तरीके से पेश किया गया है. 

    इससे पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था और आश्चर्यजनक रूप से, मीडिया से बातचीत के दौरान, विक्रांत ने इस बारे में खुलकर बात की कि उन्हें इस परियोजना से जुड़ने के लिए धमकियां मिल रही हैं, जो विवादास्पद और संवेदनशील गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है.

    विक्रांत ने कहा था- हम धमकियों से वैसा निपटेंगे जैसा निटपटा जाना चाहिए

    विक्रांत ने कहा था, "जी हां आए हैं या आ रहे हैं. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम कलाकार हैं या कहानियां कहते हैं. यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है. यह (धमकियां) कुछ ऐसा है जिससे मैं निपट रहा हूं या हम एक टीम के रूप में सामूहिक रूप से निपट रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इससे उसी तरह निपटेंगे, जैसा कि निपटा जाना चाहिए."

    फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा समेत हैं प्रमुख भूमिका में 

    फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो साबरमती रिपोर्ट में 2002 के गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के पीछे की सच्चाई की जांच करता है. साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

    यह भी पढे़ं : G20 सम्मेलन से इतर एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने LAC पर तनाव घटाने को लेकर की बातचीत

    भारत