T20 Ranking: टी-20 ICC रैंकिंग में ट्रेविस हेड बने नंबर-1, इससे पहले टॉप पर थे सूर्यकमार यादव

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 के पोजिशन पर काबिज हो गए हैं. इससे पहले इस पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काबिज थे. 

    Travis Head number 1 in T20 ICC
    Travis Head number 1 in T20 ICC

    Travis Head number 1 in T20 ICC

    नई दिल्ली :
    आईसीसी द्वारा टी-20 रैंकिंग जारी की गई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 के पोजिशन पर काबिज हो गए हैं. इससे पहले इस पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काबिज थे. 

    स्टार ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने बुधवार को हाल ही में जारी पुरुष टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. आईसीसी ने एक बयान में कहा, " ICC पुरुष टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में एक नया नंबर एक है, जिसमें भारत के सूर्यकुमार यादव शीर्ष स्थान से खिसक गए हैं." भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार दिसंबर 2023 से पुरुष टी20  खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए थे. लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में हेड के प्रदर्शन ने उन्हें नंबर एक स्थान हासिल करने में मदद की.

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया 

    ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने टी20 विश्व कप 2024 के अपने आखिरी सुपर-8 मैच में भारत के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली. हालांकि, हेड के प्रयास गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को भारत से 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के सूर्यकुमार यादव, इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सभी एक स्थान नीचे खिसककर पुरुष टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं. 

    बता दें कि इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 27 जून यानी कल दो सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच और दूसरा सेमीफाइनल अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले PM Modi, आपातकाल के दौरान की घटनाओं ने तानाशाही की झलक दिखाई

    भारत