दूसरी शादी में पहली पत्नी ने किया हंगामा, पुलिस को देखकर दूल्हा और घरवाले भागे, जीजा पकड़ा गया

गंगोह क्षेत्र में एक व्यक्ति की चोरी-छिपे दूसरी शादी करने की कोशिश नाकाम हो गई जब उसकी पहली पत्नी ने शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा कर दिया. पुलिस के पहुंचते ही दूल्हा और उसके परिजन मौके से फरार हो गए, हालांकि उसका जीजा पकड़ा गया.

The first wife created a ruckus in the second marriage the groom and his family ran away after seeing the police
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

सहारनपुर: गंगोह क्षेत्र में एक व्यक्ति की चोरी-छिपे दूसरी शादी करने की कोशिश नाकाम हो गई जब उसकी पहली पत्नी ने शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा कर दिया. पुलिस के पहुंचते ही दूल्हा और उसके परिजन मौके से फरार हो गए, हालांकि उसका जीजा पकड़ा गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहली पत्नी ने रोका विवाह, दूल्हा और परिजन भागे

मोहल्ला टांकान निवासी अवनीश की शादी 10 साल पहले रीना से हुई थी. इस शादी से उनकी 8 साल की एक बेटी भी है. लेकिन अवनीश अपनी पत्नी को छोड़कर गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने जा रहा था.

शनिवार को उसकी शादी गांव आलमपुर की वंदना से होने वाली थी. जब यह खबर पहली पत्नी रीना को मिली, तो वह अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शादी स्थल पर जा पहुंची. वहां पहुंचते ही उन्होंने जोरदार हंगामा कर दिया.

जैसे ही दूल्हे को इस बात की खबर मिली, वह मौके से फरार हो गया. उसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी वहां से निकल गए. हालांकि, पुलिस ने दूल्हे के जीजा को पकड़ लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

पहली पत्नी का आरोप: दहेज के लिए किया प्रताड़ित

रीना के पिता सतपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. शादी के बाद से ही अवनीश और उसके परिवार ने पैसों और अन्य सामान की लगातार मांग की.

जब परिवार ने अतिरिक्त पैसे देने से इनकार किया, तो रीना को ससुराल से निकाल दिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों का अभी तक तलाक भी नहीं हुआ है. इसके बावजूद अवनीश चोरी-छिपे दूसरी शादी करने जा रहा था.

परिवार को जब इस शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी.

पुलिस ने शुरू की जांच, दूल्हे की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पहली पत्नी रीना और उसके परिवार ने अवनीश पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है.

फिलहाल, पुलिस अवनीश की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही, शादी समारोह में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- डोडा में सुरक्षाबलों नें आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद