NEET मामले में SC में नई याचिका, एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

    देशभर में इस समय नीट परीक्षा को लेकर बवाल जारी है. इस संबंथ में अब तक कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराई जा चुकी है. ताजा मामले की अगर बात की जाए तो अब एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को लोकर कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

    NEET मामले में SC में नई याचिका, एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग
    NEET मामले में SC में नई याचिका- फोटोः सोशल मीडिया

    Neet Paper Leak नई दिल्ली: देशभर में इस समय नीट परीक्षा को लेकर बवाल जारी है. इस संबंथ में अब तक कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराई जा चुकी है. ताजा मामले की अगर बात की जाए तो अब एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को लोकर कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

    नीट मामले में एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में हुई दायर

    मिली जानकारी के अनुसार कोटा शहर से तन्मया शर्मा और 16 अन्य छात्रों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई गई है. इस याचिका में छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है. याचिका दायर करने वाले सभी स्टूडेंट्स अलग-अलग कोचिंग सेंटरों में पढ़ते हैं.

    600 नबंर आने पर भी असंतुष्ट

    नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले इन स्टूडेंट्स के परीक्षा में 600 से ज्यादा नंबर हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले साल इन्हीं नंबरों पर इन सरकारी कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिल रहा था और इस बार ग्रेस मार्क्स की वजह से इन स्टूडेंट्स को लगभग उन्हीं नंबरों पर किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा.

    छात्रों को मिली 720 में से पूरे मार्क्स

    दरअसल इस बार परीक्षा में बैठे छात्रों द्वारा आरोप सामने आए हैं. जिसमें उनका कहना है कि एग्जाम में 67 अभ्यर्थियों को 720 में से 720 नंबर मिले हैं. छात्रों का कहना है कि एक ही सेंटर से से 6 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. इसी कारण छात्रों द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं.

    यह भी पढ़े: कुवैत अग्निकांड पर PM ने की रिव्यू मीटिंग, दो-दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की

    भारत