नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी हाल ही में सुर्खियों में रही. 37 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाले इस जोड़े के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था. लेकिन अब गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
वकील ने बताया कि करीब 6 महीने पहले सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी थी. उस वक्त दोनों के बीच कुछ गलतफहमियों और मतभेदों के कारण रिश्ते में दरार आ गई थी. ललित बिंदल, जो गोविंदा के पारिवारिक मित्र भी हैं, ने कहा, "हां, 6 महीने पहले बात बिगड़ गई थी और सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी. लेकिन अब सारी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं."
दंपति के बीच अब सब ठीक है
उन्होंने आगे बताया कि नवंबर में दोनों ने नए साल के मौके पर नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की और अपने रिश्ते को नया मौका दिया. वकील ने जोर देकर कहा, "दंपति के बीच अब सब ठीक है. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन गोविंदा और सुनीता अब पहले से ज्यादा मजबूत हैं. तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता."
इससे पहले सुनीता के कुछ बयानों, जैसे "मुझे गोविंदा जैसा पति अगले जन्म में नहीं चाहिए" और उनके अलग रहने की बातों ने तलाक की अफवाहों को हवा दी थी. लेकिन वकील ने स्पष्ट किया कि सुनीता के बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया था. गोविंदा और सुनीता, जो 1987 में शादी के बंधन में बंधे थे, अपने दो बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ अब खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
यह खुलासा साबित करता है कि हर रिश्ते में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन समझदारी और प्यार से हर समस्या का हल निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रमजान से पहले पाकिस्तान के मदरसे में धमाका, तालिबान के गॉडफादर हक्कानी के बेटे समेत 5 लोग मारे गए