रमजान से पहले पाकिस्तान के मदरसे में धमाका, तालिबान के गॉडफादर हक्कानी के बेटे समेत 5 लोग मारे गए

पाकिस्तान में रमजान से एक दिन पहले शुक्रवार को जामिया हक्कानिया मदरसा में बम विस्फोट हुआ. यह हमला तालिबान के गॉडफादर के बेटे हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बनाकर किया गया था.

Blast in Pakistans madrassa before Ramzan 5 people including son of Taliban godfather Haqqani killed
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रमजान से एक दिन पहले शुक्रवार को जामिया हक्कानिया मदरसा में बम विस्फोट हुआ. यह हमला तालिबान के गॉडफादर के बेटे हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बनाकर किया गया था. हमले में उसकी मौत हो गई है. इसके अलावा 4 और लोग भी मारे गए हैं.

हादसा खैबर पख्तूनख्वा राज्य के अकोरा खट्टक जिले में हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुल राशिद ने बताया कि बम हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

हमीदुल हक्कानी को निशाना बनाकर हुआ हमला

घटना के बाद पेशावर के सभी प्रमुख हॉस्पिटल में इमरजेंसी लगा दी गई है. समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड बम विस्फोट लग रहा है. इसमें मस्जिद का एक हिस्सा भी टूट गया है.

खैबर पख्तून ख्वा के आईजी के मुताबिक यह हमला मौलाना हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बनाकर किया गया था.

अफगान तालिबान का कट्टर समर्थक था

मौलाना हमीदुल हक्कानी, तालिबान के गॉडफादर मौलाना समीउल हक हक्कानी का बड़ा बेटा है. सीनियर हक्कानी अफगान तालिबान का कट्टर समर्थक था. उसने साल 1947 में पाकिस्तान में सबसे प्रभावशाली इस्लामी मदरसों में से एक दारुल उलूम हक्कानिया की स्थापना की थी.

समीउल हक ने ही तालिबान की स्थापना की थी और मुल्ला उमर समेत कई तालिबानी नेताओं को तैयार किया था. मौलाना समीउल हक्कानी की हत्या 2018 में अज्ञात हमलावरों ने कर दी थी.

पिछले साल अफगानिस्तान गया था हक्कानी

हक्कानी ने पिछले साल ही अफगानिस्तान का दौरा किया था और तालिबान नेताओं से मुलाकात की थी. हक्कानी ने कहा था कि उसकी यात्रा का मकसद पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संबंधों को बेहतर करना है.

जामिया हक्कानिया मदरसा पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता आया है. इसी मदरसे के छात्रों पर पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल होने का आरोप है. हालांकि मदरसे ने साफ तौर पर हमलावरों के साथ किसी भी तरह के संबंधों से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें- 'कृषि के बाद पर्यटन क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार देने वाला बन चुका है', महाकुंभ पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत