BJP के आने के बाद से दामाद और डीलर का नामोनिशान मिट गया है, हरियाणा में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला

    हरियाणा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में रैली कर रहे हैं. इस दौरान शाह ने कहा कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी.

    Since the arrival of BJP the name of son-in-law and dealer has disappeared Amit Shah attacks Congress in Haryana
    BJP के आने के बाद से दामाद और डीलर का नामोनिशान मिट गया है, हरियाणा में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला/Photo- X

    रेवाड़ी: हरियाणा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में रैली कर रहे हैं. इस दौरान शाह ने कहा कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी.

    अमित शाह 4 दिन पहले भी हरियाणा में प्रचार करने गए थे. उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना और यमुनानगर में रैली की थी. रेवाड़ी के बाद शाह कुरुक्षेत्र के लाडवा और अंबाला के बराड़ा में रैलियां करेंगे.

    हमने वन रैंक-वन पेंशन का वादा पूरा किया- शाह

    अमित शाह ने कहा, "आज रेवाड़ी आया हूं, श्री राव तुलाराम जी को उनके देश के लिए किए कामों को लेकर प्रणाम करता हूं. यहां की भूमि वीरता और बलिदान की भूमि है. ये शक्ति और समृद्धि की भूमि है. गुजरात में हरियाणा पंजाब को बहुत सम्मान से देखते हैं."

    उन्होंने कहा, "देश का हर दसवां जवान हरियाणा का होता है. मोदी जी ने 2014 के प्रचार की शुरुआत हरियाणा की भूमि से की थी, उन्होंने वन रैंक वन पेंशन की जो मांग जवानों की थी, उसको पूरा किया. इंदिरा गांधी से लेकर सोनियां गांधी तक कांग्रेस ने ये वादा पूरा नहीं किया."

    हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी- शाह

    शाह ने कहा, "आज वन रैंक वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया गया. कांग्रेस हमेशा हमारी सेना का अपमान करती है. इसी कांग्रेस पार्टी ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था. राहुल बाबा को कोई काम नहीं है. वे हमेशा अफवाह फैलाते रहते हैं."

    गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस की सरकार में दामादों और डीलरों का राज चलता था. बीजेपी के आने के बाद से डीलर और दामाद का नामोनिशान मिट गया. राहुल बाबा को किसी एनजीओ ने पकड़ा दिया है कि एमएसपी बोलने से वोट मिल जाएंगे. आपको एमएसपी की फुल फॉर्म भी मालूम है क्या?."

    मैं रेवाड़ी वालों मैं कुछ पूछने आया हूं. जम्मू कश्मीर हमारा है या नहीं? वहां से धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं? राहुल बाबा वहां वादा करके आए हैं कि धारा 370 वापस लागू करेंगे. मैं उनको यहां से चैलेंज देकर जा रहा हूं कि आप तो क्या आपकी तीसरी पीढ़ी भी इसे वापस नहीं ला पाएंगी.

    ये भी पढ़ें- 'अभी समय है इसके लिए'- भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 90 मीटर के टारगेट पर बोले, चोट पर दिया अपडेट

    भारत