Rajnath Singh on TMC
मुर्शिदाबाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली टीएमसी (TMC) सरकार की आलोचना की और कहा कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा, “पूरे पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है और यह अपराध के लिए जाना जाता है. जब ईडी और सीबीआई यहां जांच के लिए आती हैं, तो उन पर गुंडों द्वारा हमला किया जाता है. राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. संदेशखाली जैसी घटनाएं पश्चिम बंगाल की भूमि पर होती हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस बार अगर यहां बीजेपी की सरकार बनी तो देखेंगे कि संदेशखाली जैसी घटना दोहराने की हिम्मत कौन करता है.”
सुवेंदु अधिकारी ने TMC को बताया गुंडों की पार्टी
इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नेता विपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार टीएमसी सरकार पर हमला करते हुए, उनको गुंडों की पार्टी कहा और बताया कि इनके पास लोगों का समर्थन नहीं है. सुवेंद्रु अधिकारी ने कहा, "टीएमसी गुंडों की पार्टी है. टीएमसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. गुंडे और पुलिस उनके साथ हैं, लोग नहीं."
पिछले दो चुनावों में TMC और BJP का हाल
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) को टीएमसी का परंपरागत गढ़ माना जाता रहा है, 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद पार्टी 42 में 34 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस और सीपीआई (एम) को क्रमशः 4 और 2 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भारतीय जनता पार्टी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं टीएमसी संख्या घटकर 22 सीटों की रह गई. कांग्रेस के खाते में 2 लोकसभा सीट गई.
पहले चरण में बंगाल की 3 सीटों पर मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए देशभर के 543 संसदीय सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया कराई जा रही है. 19 अप्रैल को पहले चरण के कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया पूरी कराई गई. इसमे पश्चिम बंगा की 3 सीटें भी शामिल थी. अब की 39 सीटों पर अगले फेज मे वोटिंग होगी. वहीं सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- महावीर जयंती पर पीएम मोदी ने कहा, "भारत अकेले अपने लिए नहीं सोचता..."