Rahul Gandhi Keral Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से मिली जीत के बाद पहली बार केरल पहुंचे हैं. केरल स्थित मल्लापुरम और कल्पेटा में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. वहीं मल्लापुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया.
यह केरल के लोगों की परंपरा, आवाज़ और अभिव्यक्ति है
जब मैं छोटा था, मेरी माँ और दादी मुझे कथकली प्रदर्शन देखने ले गईं. मैं छोटा था और मुझे नृत्य के बारे में कुछ भी समझ नहीं आया। यह 2 घंटे लंबा था और मैं हर बहाने का हवाला देते हुए कमरे से बाहर जाना चाहता था. पिछले साल, मैंने एक और कथकली प्रदर्शन देखा. और इस बार यह एक महिला थी जिसने मुझे समझाया कि प्रदर्शन में क्या चल रहा था जो 3 घंटे लंबा था. मुझे पता ही नहीं चला कि 3 घंटे कैसे बीत गए और मैं बस प्रदर्शन को देख रहा था. जब मैं प्रदर्शन से बाहर निकला, तो मुझे लगा कि यह कितना अजीब है कि जब मैं छोटा था, तो यही प्रदर्शन दिलचस्प नहीं था और मुझे बहुत गर्मी लग रही थी लेकिन अब यह और भी गर्म है लेकिन मुझे गर्मी महसूस नहीं हो रही है. और अंतर यह था कि इस बार, मुझे समझ में आया कि यह केरल के लोगों की परंपरा, आवाज़ और अभिव्यक्ति है. पहली बार यह सिर्फ नृत्य था, फिर दूसरी बार यह लाखों लोग, उनका इतिहास और उनकी अभिव्यक्ति थी.
#BreakingNews|CR| राहुल गांधी पहुंचे केरल
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 12, 2024
वायनाड से जीतने के बाद पहली बार पहुंचे केरल
मतदाताओं का राहुल गांधी जताएंगे आभार
आज वायनाड में दो जगह राहुल गांधी करेंगे जनसभा
मल्लापुरम और कल्पेटा में होगी राहुल गांधी की 2 जनसभाएं
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#RahuGandhi… pic.twitter.com/4vObYnoXZ0
केंद्र पर किया वार
आपको बता दें कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार के चुनाव में लड़ाई संविधान को लेकर थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ, लाखों भारतीय कह रहे थे कि वे अपनी परंपरा, भाषा, संस्कृति, इतिहास को चाहते हैं और मानते हैं, और वे ही अपना भविष्य तय करेंगे. और दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री और श्री अमित शाह ने कहा ‘नहीं’! अगर वे चाहते हैं कि केरल के लोग हिंदी बोलें, तो वे हिंदी बोलेंगे, अगर वे चाहते हैं कि ओणम मनाया जाए, तो केवल ओणम मनाया जाएगा. और वे तय करेंगे कि केरल में कथकली नृत्य किया जाएगा या कोई और नृत्य होगा.
हमारी आवाज है संविधान
अपने चुनावी संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अकसर केंद्र पर संविधान बदलने का जिक्र करते आए हैं. वहीं एक बार फिर जनता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने केंद्र के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा सोचती है कि ईडी,सीबीआई और इंकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी राजनीतिक शक्तियों के साथ वह हुक्म करके यह पता लगा सकते हैं कि क्या होने वाला है. लेकिन भारत के लोगों ने उन्हें यह दिखा दिया कि वह उनपर हुक्म नहीं चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया कि वे उन पर अपनी मर्जी नहीं थोप सकते हैं. सविधान ही हमारी आवाज है.
यह भी पढ़े: SC ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पानी की बर्बादी को लेकर उठाए गए कदमों पर मांगा हलफनामा