Delhi Water Crisis/ नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों को गर्मी के साथ-साथ भीषण गर्मी ने भी सता रखा है. वहीं इस संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि टैंकर माफिया को रोकने के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आपने क्या काम किया?
दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने किए सवाल
बता दें कि पानी की समस्या से लोग काफी परेशान है. मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. ऐसे में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में इस पर क्या कड़े एक्शन सरकार की ओर से लिए गए हैं? ऐसे में अगर गर्मियों में हर साल इस तरह की दिक्कत होती है तो आपने उससे निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
#BreakingNews|CR| दिल्ली में पानी की किल्लत का मामला
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 12, 2024
दिल्ली सरकार की याचिका पर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
SC ने दिल्ली सरकार को हलफनामा दाखिल करने को कहा
SC ने पूछा- पानी की बर्बादी को लेकर क्या कदम उठाए?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा… pic.twitter.com/xK1Vo8qhEp
दिल्ली सरकार को लगाई कड़ी फटकार
दिल्ली में टैंकर माफिया की भी एक समस्या बनी हुई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से सवाल करते हुए कहा कि आपने इन्हें रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए हैं? कोर्ट ने कहा कि टैंकर माफिया अपना काम कर रहा है. लेकिन सरकार इसपर कार्रवाही क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार ऐसा करने में असमर्थ है तो हम दिल्ली पुलिस को कार्रवाई के आदेश जारी करते हैं. कोर्ट ने पूछा कि इस अदालत के सामने झूठे बयान क्यों दिए गए? पानी हिमाचल प्रदेश से आ रहा है तो दिल्ली में पानी कहां जा रहा है? इतना पानी का रिसाव, टैंकर माफिया आदि हैं, इस संबंध में आपने क्या उपाय किए हैं.
हरियाणा सरकार पर लगाए थे आरोप
दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उनके हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है. इसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. साथ ही हरियाणा से दिल्ली में इस समस्या को दूर करने के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की थी.
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर एक बार संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार