नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के बीच रायबरेली चुनाव प्रचार करने पहुंचे. राहुल ने इस दौरान सरकार में आते ही गरीब किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही. वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी ने राहुल के बारे में बताते हुए कहा उन्हें बचपन से ही अन्याय बर्दाश्त नहीं है. भैया ने जीवन भर न्याय की लड़ाई लड़ी है. इनके जैसा निडर, साहसी और दरियादिल इंसान पूरे देश में नहीं मिलेगा.
राहुल गांधी के रायबरेली पहुंचने पर उनकी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं.
यूपी के रायबरेली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...मैं वादा करता हूं कि अगर कांग्रेस-INDIA गठबंधन केंद्र में सत्ता में आता है, तो मेरा पहला काम गरीब किसानों का कर्ज माफ करना होगा."
"रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता वर्षों पुराना है. हमारे परदादा जवाहरलाल नेहरू जी ने अपना राजनीतिक जीवन यहीं से शुरू किया था."
यह भी पढे़ं : प्रियंका गांधी ने कहा- लोकसभा चुनाव के 3 चरणों की तरह आज चौथा चरण भी INDIA गठबंधन के पक्ष में रहेगा
राहुल ने बेरोजगारी को बताया सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बताया.
उन्होंने कहा, "सैकड़ों युवाओं से बात की और बेरोजगारी पर चर्चा की, जो इस साल का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है, जिसे सत्ताधारी दल ने अपने सभी चुनाव अभियानों में नजरअंदाज कर दिया है."
उन्होंने भारत के युवाओं को 'युवा न्याय' के तहत गारंटी का आश्वासन दिया:
-30 लाख नई केंद्रीय सरकारी नौकरियां
-सभी शिक्षित युवाओं के लिए 1 साल की अप्रेंटिसशिप रु. 1 लाख/वर्ष
-पेपर लीक के खिलाफ कानूनी सुरक्षा
-गिग श्रमिकों की अर्थव्यवस्था के लिए सामाजिक सुरक्षा
-रु. स्टार्ट-अप के लिए 5,000 करोड़ का फंड
भैया सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्होंने जीवन भर न्याय की लड़ाई लड़ी है : प्रियंका
वहीं प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल की तारीफ की और उन्हें अन्याय से लड़ने वाला बताया.
प्रियंका गांधी ने कहा, "बचपन से राहुल गांधी जी को अन्याय बर्दाश्त नहीं था. भैया ने जीवन भर न्याय की लड़ाई लड़ी है. इनके जैसा निडर, साहसी और दरियादिल इंसान पूरे देश में नहीं मिलेगा."
उन्होंने कहा, "राजनीति और जीवन में जो भी सच बोलता है, उस व्यक्ति का समाज में अलग महत्व होता है. भैया सत्य की राह पर चल रहे हैं और रायबरेली की जनता के लिए काम करेंगे और आपकी लड़ाई लड़ेंगे."
कांग्रेस नेता ने कहा, "राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चलने वाले एकमात्र नेता हैं. फिर इन्होंने मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा की. इन यात्राओं का मकसद देश को संदेश देना था कि हम सभी एक हैं. देश का विकास तभी होगा, जब देश की एकता बनी रहेगी."
यह भी पढे़ं : PM Modi ने बिहार के गुरुद्वारा पटना साहिब में की सेवा- रोटी बेली, लंगर में परोसा खाना
राहुल, रायबरेली जाने से पहले दादी इंदिरा के स्मारक पर पहुंचे
वहीं इससे पहले रायबरेली जाने से पहले राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के स्मारक पर पहुंच कर उन्हें नमन किया.
राहुल गांधी जी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे, और आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं."
राहुल ने 2004 से 2019 तक अमेठी का किया प्रतिनिधित्व
बता दें के राहुल ने 2004 से अमेठी सीट का प्रतिनिधित्व किया और वह 2019 तक इस निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बने रहे. उन्हें भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में हरा दिया था. इससे पहले उनके पिता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी भी 1981 से अपनी मृत्यु तक अमेठी 1991 अमेठी का प्रतिनिधित्व करते रहे थे.
इस बार कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के खिलाफ केएल शर्मा को अमेठी से मैदान में उतारा है.
2004 में राहुल को कमान सौंपने से पहले सोनिया गांधी ने 1999 में अमेठी से चुनाव लड़ा और जीता था.
सोनिया से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तीन बार रायबरेली से जीत हासिल की थी. इस निर्वाचन क्षेत्र ने इंदिरा के पति और कांग्रेस नेता फ़िरोज़ गांधी को भी 1952 और 1957 में दो बार चुना था.
अभी केरल के वायनाड से हैं सासंद, रायबरेली में 5वें चरण में है मतदान
राहुल गांधी केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद हैं. वह रायबरेली से अपने नये कार्यकाल तलाश में हैं. राहुल ने 2004 से 2019 तक अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था. रायबरेली में उनका मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए तीन बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से होगा.
रायबरेली संसदीय क्षेत्र में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है. 2019 के लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 5,34,918 वोट हासिल करके यहां से जीत हासिल की थी. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह ने 3,67,740 वोट हासिल करके कड़ी चुनौती पेश की थी.
इससे पहले शुक्रवार को, राहुल गांधी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, उन्होंने एक्स पर लिखा "आज चौथे चरण का मतदान है! पहले तीन चरणों में यह स्पष्ट हो गया है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है."
कांग्रेस नेता गांधी ने बताई 1 वोट की कीमत, कहा- भटकना नहीं है
उन्होंने कहा, "याद रखें, आपका एक वोट न केवल आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेगा बल्कि आपके पूरे परिवार का भाग्य भी बदल देगा. 1 वोट = युवाओं के लिए पहली नौकरी 1 लाख रुपये प्रति वर्ष की गारंटी. 1 वोट = गरीब महिलाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष 1 लाख रुपये. इसलिए बड़ी संख्या में बाहर आएं और वोट करें व दिखाएं कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा - वह भटकेगा नहीं.''
नामांकन दाखिल करने के बाद रायबरेली में राहुल गांधी की यह पहली बड़ी रैली है. उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में डेरा डाला हुआ है और साथ-साथ अमेठी चुनाव क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं.
रविवार को रायबरेली के हरचंद्रपुर विधानसभा के सुल्तानपुर खेड़ा और टिकरा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के वादों को दोहराया था.
उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए हैं. लेकिन देश के करोड़ों गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं को क्या दिया? उन्होंने कहा, ''हम इस स्थिति को बदलेंगे. कांग्रेस सरकार कुछ अरबपतियों के लिए नहीं बल्कि सभी 140 करोड़ लोगों के लिए काम करेगी.''
यह भी पढे़ं : चौथे चरण के चुनाव के बीच सोनिया गांधी ने कहा- गरीब परीवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की देंगे मदद