रायबरेली (उत्तर प्रदेश) : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव का चौथा चरण INDIA गठबंधन के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने पहले तीन चरण में दिखाया दिया है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने हैंडल पर लिखा है, "देश की जनता ने पहले तीन चरण में दिखा दिया है कि इस बार रोजगार एवं प्रगित वाली INDIA की सरकार बनने जा रही है. आज चौथे चरण का मतदान है और आज का दिन भी INDIA के नाम रहेगा. देश का हर वोट संविधान व लोकतंत्र को समर्पित है."
देश की जनता ने पहले तीन चरणों में दिखा दिया है कि इस बार रोजगार एवं प्रगति वाली INDIA की सरकार बनने जा रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 13, 2024
आज चौथे चरण का मतदान है और आज का दिन भी INDIA के नाम रहेगा। देश का हर एक वोट संविधान व लोकतंत्र की रक्षा को समर्पित है।
मैं सभी भाई-बहनों से अपील करती हूं कि ज्यादा…
यह भी पढे़ं : PM Modi ने बिहार के गुरुद्वारा पटना साहिब में की सेवा- रोटी बेली, लंगर में परोसा खाना
प्रियंका की अपील अपने मुद्दों पर वोट कीजिए, ज्यादा संख्या में बाहर निकलिए
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बाहर आएं और एक ऐसी सरकार बनाने के लिए मतदान करें जो उनके लिए अथक काम करेगी.
उन्होंने कहा, "मैं सभी भाई-बहनों से अपील करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर अपने मुद्दों पर वोट डालिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे."
96 सीटों पर हो रहा मतदान, आंध्र प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय सीटों पर मतदान आज सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया.
आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान भी लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू हुआ.
96 लोकसभा सीटों में से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड और ओडिशा से और एक जम्मू और कश्मीर से.
चुनाव निकाय के अनुसार, 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए हैं.
चौथे चरण में इन बड़े नेताओं कि किस्मत है दांव पर
चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे नेता शामिल हैं.
भाजपा नेता अर्जुन मुंडा और माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी चुनावी सफलता की तलाश में हैं.
यह भी पढे़ं : चौथे चरण के चुनाव के बीच सोनिया गांधी ने कहा- गरीब परीवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की देंगे मदद