कांग्रेस ने ले लिया फैसला- राहुल गांधी रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, वायनाड से प्रियंका लड़ेंगी चुनाव

    कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे. वे वायनाड से भी चुनाव लड़े. वहां के लोगों का भी उन्हें प्यार मिला है. इसलिए हमने तय किया है कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी."

    कांग्रेस ने ले लिया फैसला- राहुल गांधी रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, वायनाड से प्रियंका लड़ेंगी चुनाव
    आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल, खरगे, प्रियंका और केसी वेणु गोपाल | Photo- ANI

    नई दिल्ली : काफी विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट अपने पास रखने का फैसला किया है. वह वायनाड की सीट छोड़ेंगे. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसकी जानकारी पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने प्रियंका गांधी से अपील की वह वायनाड सीट से चुनाव लड़ें.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अपने आवास पर बैठक के बाद मीडिया को ये जानकारी दी.

    कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है, "राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे. वे वायनाड से भी चुनाव लड़े. वहां के लोगों का भी उन्हें प्यार मिला है. इसलिए हमने तय किया है कि वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी."

    https://x.com/kharge/status/1802712240832836082

    यह भी पढे़ं : राहुल गांधी को कल तक चुननी होगी रायबरेली या वायनाड सीट, रिजल्ट के 14 दिन के भीतर है छोड़ने का नियम

    खरगे ने कहा- रायबरेली सीट गांधी परिवार के ज्यादा करीब

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमारे नेता राहुल गांधी जी दो जगह से चुनकर आए हैं. कानून के तहत एक सीट छोड़नी पड़ती है. कल एक सीट छोड़ने की आखिरी तारीख होने से हम सभी की बैठक में पार्टी ने यह तय किया कि राहुल गांधी को अपनी रायबरेली सीट रखनी चाहिए. रायबरेली पहले से भी उनके बहुत नजदीक है. परिवार के साथ वहां से जुड़ाव है और पीढ़ियों से वे वहां लड़ते आए हैं. वहां के लोगों का भी कहना है और पार्टी के लोगों का भी कहना है कि पार्टी के लिए अच्छा होगा कि वे रायबरेली की सीट रिटेन करें."

    उन्होंने आगे कहा, "इससे भी महत्वपूर्ण बात कि वायनाड से उन्होंने लड़ा है. वहां के लोगों का भी प्यार इन्हें मिला है. वहां के लोग भी चाहते हैं कि राहुल वायनाड की सीट भी रिटेन करें. लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता. इसीलिए बड़े दुख के साथ, बहुत सोच-समझकर कर हमने तय किया कि वायनाड की खाली सीट से प्रियंका को लड़ना चाहिए."

    कल तक राहुल को तय करना था कि कौन सीट रखनी है अपने पास

    वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल तक यह तय करना था कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में जीती दोनों सीटें रायबरेली या वायनाड कहां से सांसद बने रहना चाहते हैं. उन्हें कल तक दोनों में से एक सीट को चुनना था. क्योंकि चुनाव जीतने के बाद 14 दिन के भीतर एक सीट चुनने का निमय है और आज ही यह फैसला हो गया. 

    बता दें कि रिजल्ट आने के 14 दिनों के भीतर 1 सीट छोड़ने का नियम है. 14 दिनों में 1 सीट से इस्तीफा नहीं देने पर दोनों सीटें रिक्त मान ली जाएंगी. 4 जून को चुनाव का रिजल्ट आया था, कल 14 दिन पूरे हो रहे हैं. 

    रायबेरली और वायनाड दोनों सीटों से जीता था चुनाव

    गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बार अपनी पुरानी सीट केरल के वायनाड और अपनी मां की परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव लड़ा है. वायनाड में मतदान के बाद उन्होंने रायबरेली से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया था. उन्होंने दोनों ही सीटों पर बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है. रायबरेली में उन्होंने भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह को हराया है और वायनाड से सीपीएम की कद्दावर नेता और डी राजा की पत्नी एनी राजा को हराया है. 

    यह भी पढे़ं : रेल मंत्रालय का 'घोर कुप्रबंधन', पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जताया गहरा अफसोस

    भारत