रेल मंत्रालय का 'घोर कुप्रबंधन', पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जताया गहरा अफसोस

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए."

    रेल मंत्रालय का 'घोर कुप्रबंधन', पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जताया गहरा अफसोस
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 4 जून को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए रेल मंत्रालय के 'घोर कुप्रबंधन' के लिए मोदी सरकार की आलोचना की.

    उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन टक्कर दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए."

    https://x.com/kharge/status/1802595004646633927

    उन्होंने मांग की, "दुर्घटना के दृश्य दर्दनाक हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पीड़ितों को तत्काल और पूर्ण मुआवजा दिया जाना चाहिए."

    वहीं रेलवे के अधिकारी इस दुर्घटना की जांच में जुटे हैं.

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- BJP नेता EVM पर एलन मस्क को तो जवाब दे रहे, लेकिन भारतीयों को नहीं

    कम से कम 5 लोगों की मौत 20-25 लोग घायल

    दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक रॉय ने कहा, "दुर्घटना में कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं. स्थिति गंभीर है. यह दुर्घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई."

    उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की 10 बसें दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, "सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की 10 बसें दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. इसके अलावा, सिलीगुड़ी तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस से सिलीगुड़ी-कोलकाता के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं आज दोपहर से चालू हो जाएंगी."

    राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और सेना की टीमें दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.

    कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने कहा, "जब ट्रेन की टक्कर हुई, तब मैं बी1 कोच में था. मुझे बचा लिया गया है, मेरे सिर पर चोट आई है."

    रेलमंत्री ने कहा- बचाव युद्ध स्तर पर चल रहा

    वहीं इससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, "एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सियालदह पूर्वी रेलवे ने रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापित किया है."

    रेलवे के सूत्रों ने कहा कि माल कंटेनर ट्रेन सिग्नल को पार कर गई और कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के पार्सल कोच से टकरा गई. ट्रेन में दो पार्सल और गार्ड के लिए एक कोच है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मी और मंडल रेलवे के अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. कुल 15 एम्बुलेंस और चिकित्सा उपकरण भी दुर्घटना स्थल पर हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अधिकारी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं."

    पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा- स्तब्ध हूं, बचाव कार्रवाई युद्ध स्तर पर जारी

    इससे पहले दिन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्घटना दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में हुई. ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "बचाव, बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

    यह भी पढे़ं : बंगाल में हुए रेल हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

    भारत