पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण सिंह- वो हरियाणा के खलनायक हैं

    सिंह ने कहा- दोनों ने गलत ट्रायल देकर जूनियर पहलवानों के अधिकार छीन लिए. उन्होंने पूरी व्यवस्था को हाईजैक कर लिया. यहां जो वजन छिपाया, वही पेरिस में हार का कारण बना.

    पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले बृजभूषण सिंह- वो हरियाणा के खलनायक हैं
    दिल्ली में मीडिया से बात करने के दौरान बीजेपी नेता और पूर्व डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण सिंह, प्रतीकात्मक तस्वीर | ANI

    गोंडा (उत्तर प्रदेश) : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृज भूषण शरण सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं और पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को "खलनायक" बताया.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव से लगभग एक महीने पहले 6 सितंबर को दोनों दिग्गज पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए.

    यह भी पढे़ं : उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु की फांसी पर बयान को मनोज तिवारी ने लपका, बताया भारत विरोधी, SC विरोधी

    वे हरियाणा के एथलीटों के लिए खलनायक हैं : बृजभूषण

    बृज भूषण ने कहा, "वो खलनायक हैं हरियाणा के. विशेषकर खिलाड़ियों के (वे हरियाणा के खलनायक हैं, खासकर एथलीटों के लिए)."

    उन्होंने कहा, "बजरंग पूनिया मुझसे बात करने वाले कौन होते हैं? उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल किया. विनेश फोगाट ने ट्रायल में हिस्सा लेकर नियम तोड़े हैं. नियम यह है कि कोई भी खिलाड़ी एक ही दिन में दो भार वर्ग में ट्रायल नहीं दे सकता. वह एक ही दिन में दो भार वर्ग में ट्रायल नहीं दे सकती."

    गलत ट्रायल देकर जूनियर पहलवानों के अधिकार छीन लिए. उन्होंने पूरी व्यवस्था को हाईजैक कर लिया. यहां जो वजन छिपाया, वही वहां (पेरिस ओलंपिक में) उसकी हार का कारण बना." उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों पहलवान अलग हो जाएं तो भारत अगले ओलंपिक में कुश्ती में कम से कम पांच पदक जीतेगा.

    अगर ये लोग ओलंपिक में न होते तो भारत 5 पदक जीतता : भाजपा नेता

    भाजपा नेता ने कहा, "अगर ये लोग विरोध नहीं करते तो हम कुश्ती में पांच पदक जीतते. उन्हें एक तरफ हट जाने दीजिए और मैं घोषणा करता हूं कि हम अगले ओलंपिक में पांच पदक लाएंगे."

    बृज भूषण ने कहा, "आज अगर महिला एथलीट सिर ऊंचा करके नहीं चल पाती हैं, तो इसका कारण बजरंग, विनेश, भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस पार्टी है."

    पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, जबकि विनेश फोगाट पिछले महीने पेरिस में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं हैं.

    दोनों पहलवानों ने एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की

    पहलवानों ने शुक्रवार को पहले उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया उसके बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और कुछ ही घंटों के भीतर विनेश फोगाट को आगामी हरियाणा चुनावों के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.

    वहीं, बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

    हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

    2019 के चुनावों में, 90 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटों के साथ भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई, जिसने 10 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिलीं. इस साल की शुरुआत में भाजपा-जेजेपी गठबंधन टूट गया था.

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस-AAP गठबंधन पर सांसद ने कहा- हर सीट पर लड़ने को तैयार, जो हमें कम आंकेगा, वो पछताएगा

    भारत