नई दिल्लीः राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायरी के जरिए विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि खरगे जी बढ़िया-बढ़िया शेर सुनाते रहते हैं. सभापति जी आप भी बड़ा मजा लेते हैं. एक शेर मैने भी कहीं पढ़ा था, तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है.
पीएम मोदी ने खरगे पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि खरगे जी आज मैं नीरज जी की कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं. ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए. मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा.’ नीरज जी ने कांग्रेस के उस कालखंड में ये कविता कही थी. ये वो दौर था जिसमें हर तरफ कांग्रेस ही थी.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि किशोर कुमार जी ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया. इस एक गुनाह के लिए आकाशवाणी पर किशोर कुमार के सभी गानों को प्रतिबंधित कर दिया गया. आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडिस समेत देश के अनेक महानुभावों को हथकड़ियां पहनाई गई थी, जंजीरों से बांधा गया था. संसद के सदस्य, देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था.
People who have come out of multidimensional poverty have worked very hard.
— BJP (@BJP4India) February 6, 2025
A neo-middle class has emerged in our country. My government is standing with strong commitments with this neo-middle class.
Aspirations of the neo-middle class and middle class is giving impetus to… pic.twitter.com/y6bQujhpcJ
प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता सुख के लिए, शाही परिवार के अहंकार के लिए देश के लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था. बहुत लंबा संघर्ष चला. आखिर में अपने आप को बहुत बड़ा 'तीस मार खां' मानने वालों को जनता जनार्दन की ताकत स्वीकारनी पड़ी, घुटने टेकने पड़े और जनता जनार्दन के सामर्थ्य से देश से इमरजेंसी हटी.
ये भी पढ़ेंः 'आंबेडकर से कांग्रेस चिढ़ जाती थी, नफरत जगजाहिर', राज्यसभा में बोले पीएम मोदी