'तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को...', शायरी के जरिए पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायरी के जरिए विपक्ष को घेरा.

PM Modi targets opposition through Shayari
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: X/BJP

नई दिल्लीः राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायरी के जरिए विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि खरगे जी बढ़िया-बढ़िया शेर सुनाते रहते हैं. सभापति जी आप भी बड़ा मजा लेते हैं. एक शेर मैने भी कहीं पढ़ा था, तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है.

पीएम मोदी ने खरगे पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि खरगे जी आज मैं नीरज जी की कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं. ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए. मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा.’ नीरज जी ने कांग्रेस के उस कालखंड में ये कविता कही थी. ये वो दौर था जिसमें हर तरफ कांग्रेस ही थी.

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि किशोर कुमार जी ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया. इस एक गुनाह के लिए आकाशवाणी पर किशोर कुमार के सभी गानों को प्रतिबंधित कर दिया गया. आपातकाल में जॉर्ज फर्नांडिस समेत देश के अनेक महानुभावों को हथकड़ियां पहनाई गई थी, जंजीरों से बांधा गया था. संसद के सदस्य, देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजीरों से बांधा गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता सुख के लिए, शाही परिवार के अहंकार के लिए देश के लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था. बहुत लंबा संघर्ष चला. आखिर में अपने आप को बहुत बड़ा 'तीस मार खां' मानने वालों को जनता जनार्दन की ताकत स्वीकारनी पड़ी, घुटने टेकने पड़े और जनता जनार्दन के सामर्थ्य से देश से इमरजेंसी हटी.

ये भी पढ़ेंः 'आंबेडकर से कांग्रेस चिढ़ जाती थी, नफरत जगजाहिर', राज्यसभा में बोले पीएम मोदी