'अगर पत्नी पोर्न देखती है और मास्टरबेट करती है तो...', मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

कोर्ट ने एक फैमिली कोर्ट के निर्णय को सही ठहराया, जिसमें एक व्यक्ति की तलाक की याचिका को खारिज कर दिया गया था.

If wife watches porn and masturbates then Madras High Court gave this verdict
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

मद्रास हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें कोर्ट ने कहा कि अगर कोई महिला अकेले पोर्न देखती है और मास्टरबेट करती है, तो इसे पति के साथ क्रूरता के रूप में नहीं देखा जा सकता. इस फैसले के तहत, कोर्ट ने एक फैमिली कोर्ट के निर्णय को सही ठहराया, जिसमें एक व्यक्ति की तलाक की याचिका को खारिज कर दिया गया था. इस मामले में जस्टिस जी. आर. स्वामीनाथन और जस्टिस आर. पूर्णिमा की बेंच ने यह महत्वपूर्ण टिप्पणी की.

'यह पति के साथ क्रूरता नहीं'

कोर्ट ने कहा कि जैसे पुरुषों के लिए मास्टरबेट करना आम बात मानी जाती है, वैसे ही महिलाओं के लिए भी इसे गलत नहीं ठहराया जा सकता. कोर्ट ने यह भी कहा कि यह साबित नहीं हुआ है कि अगर महिला को मास्टरबेट की आदत है, तो इससे पति-पत्नी के रिश्ते पर कोई नकारात्मक असर पड़ेगा. कोर्ट ने यह भी माना कि जब पुरुष मास्टरबेट करते हैं, तो वे तुरंत सेक्स नहीं कर पाते, जबकि महिलाओं के लिए ऐसा नहीं होता.

कोर्ट ने पति के आरोपों पर भी टिप्पणी की कि उसकी पत्नी मास्टरबेट करती है. जजों ने कहा कि एक महिला को इस विषय पर जवाब देने के लिए कहना उसकी यौन स्वतंत्रता का उल्लंघन हो सकता है. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर शादी के बाद महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाती है, तो यह तलाक का कारण हो सकता है, लेकिन सिर्फ खुद को खुश करने के लिए मास्टरबेट करना तलाक का आधार नहीं हो सकता. कोर्ट ने यह भी कहा कि इसे पति के साथ क्रूरता के रूप में नहीं देखा जा सकता.

पति ने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए

इसके अलावा, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ पोर्न देखना अपने आप में क्रूरता नहीं मानी जा सकती. हालांकि, इससे देखने वाले की मानसिक सेहत पर असर पड़ सकता है, लेकिन यह पर्याप्त कारण नहीं है. अगर कोई व्यक्ति अपने साथी को भी पोर्न देखने के लिए मजबूर करता है, तो यह निश्चित रूप से क्रूरता मानी जाएगी. अगर यह साबित होता है कि पोर्न की लत के कारण किसी के वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है, तो यह तलाक का कारण हो सकता है.

इस मामले में पति ने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए थे, जिनमें वह अधिक खर्च करती है, पोर्न देखने की लत है, मास्टरबेट करती है, घर का काम नहीं करती, अपने ससुराल वालों से बुरा व्यवहार करती है और फोन पर लंबे समय तक बात करती है. हालांकि, पत्नी ने इन सभी आरोपों से इंकार किया और कहा कि अगर ये आरोप सच होते, तो वे दो साल तक एक साथ नहीं रहते.

ये भी पढ़ेंः धनश्री से तलाक के लिए 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता, IPL के कितने मैच खेलकर कमा लेंगे युजवेंद्र चहल?