Aaj Ka Mausam 20 March 2025: दिल्ली में गर्मी का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी... जानिए आज का मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते में दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया है.

Aaj Ka Mausam 20 March 2025 Delhi Weather
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

Aaj Ka Mausam 20 March 2025: मार्च का महीना खत्म होने में अब केवल 10 दिन बाकी हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और नोएडा में हल्की हवा चलने की संभावना है, लेकिन तापमान 32 डिग्री तक बना रह सकता है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते में दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों का मौसम अभी भी ठंडा बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण वहां का तापमान गिर चुका है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी गर्मी का असर महसूस होने लगा है. चलिए, जानते हैं आज देशभर का मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मार्च आते ही गर्मी ने अपनी बढ़त दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ घरों में पंखों के साथ-साथ एसी भी चलने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल दिल्ली-एनसीआर में गर्मी अधिक महसूस हो सकती है, इसलिए लोगों को तैयार रहना चाहिए. आज दिल्ली में दिन में हल्की हवा चल सकती है, लेकिन तापमान पर इसका खास असर नहीं होगा. 21 मार्च से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जब आसमान साफ होगा और धूप तेज हो जाएगी. इससे राहत पाने के लिए लोगों को कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 मार्च को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी, और 24 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

बिहार का मौसम

बिहार में मौसम एक बार फिर बदलता हुआ दिख रहा है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया जैसे जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 मार्च को पटना और अन्य कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है. अगले 2-3 दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. असम और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात विकसित हो रहा है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ी है और मौसम में यह बदलाव आ रहा है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में ही मई जैसी गर्मी महसूस होने लगी है. प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 72 घंटों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. इस दौरान कई जिलों में बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 और 21 मार्च को प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा, और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और अन्य मैदानी जिलों में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें से तीन जिलों में गरज और बिजली चमकने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में गरज और बिजली चमकने की आशंका के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: दिल्ली से प्रदूषण का होगा सफाया, CM रेखा गुप्ता ने बना लिया ये प्लान