गुजरातः राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने पर जोर देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि युवाओं को राजनीति में देश का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राजनीति को उन लोगों के लिए नहीं छोड़ा जा सकता है जो राजनीति को अपने परिवार की संपत्ति मानते हैं.
पीएम ने गुजरात में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "हमें राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने की आवश्यकता है. आज प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों की तरह हमारे युवाओं को राजनीति में भी देश का नेतृत्व करना चाहिए. अब हम राजनीति को उन लोगों के लिए नहीं छोड़ सकते हैं जो राजनीति को अपने परिवार की संपत्ति मानते हैं. इसलिए हम 2025 में एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं."
दिल्ली में युवा नेता संवाद का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिल्ली में युवा नेता संवाद का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा, "12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में युवा नेता संवाद का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से 2,000 चयनित युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा. तकनीक के माध्यम से देशभर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे. युवाओं के नजरिए से विकसित भारत के संकल्प पर चर्चा की जाएगी."
'आज हमने अमृतकाल की एक नई यात्रा शुरू की'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि रामकृष्ण मठ वह वृक्ष है, जिसके बीज में स्वामी विवेकानंद जैसे महान तपस्वी की अनंत ऊर्जा समाहित है. पीएम मोदी ने कहा, "जब भी मुझे अवसर मिलता है, मैं आपके बीच आने का, आपसे जुड़ने का प्रयास करता हूं." उन्होंने आगे कहा कि भारत अपनी ज्ञान परंपरा के आधार पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है. आज हमने अमृतकाल की एक नई यात्रा शुरू की है. हमने 'विकसित भारत' का दृढ़ संकल्प लिया है, हमें इसे पूरा करना है और तय समय सीमा के भीतर इसे पूरा करना है. आज भारत के युवाओं ने दुनिया में अपनी क्षमता और सामर्थ्य को साबित किया है.
ये भी पढ़ेंः AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे