AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे

    AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है.

    AAP releases second list of candidates for Delhi assembly polls
    सिसोदिया | Internet

    नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। 

    अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से बदल दी है। वह अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया गया है। 

    AAP की लिस्ट में और कौन-कौन? 

    सूची में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक और रोहिणी से प्रदीप मित्तल के नाम शामिल हैं।

    सूची में अन्य नाम चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सबी), पटेल नगर से परवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडलान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज और पालम से जोगिंदर सोलंकी हैं। 

    प्रेम कुमार चौहान देवली से, अंजना पारचा त्रिलोकपुरी से, अवध ओझा पटपड़गंज से, विकास बग्गा कृष्णा नगर से, नवीन चौधरी गांधी नगर से, जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा पद्मश्री से और आदिल अहमद खान मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। 

    17 मौजूदा विधायकों का पत्ता कटा

    उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में आम आदमी पार्टी ने 17 मौजूदा विधायकों को हटा दिया है, और उनकी जगह नए चेहरों को मौका देने का विकल्प चुना है। हालांकि, तीन परिचित नामों को फिर से नामांकित किया गया है। वहीं, मनीष सिसोदिया और राखी बिडलान दोनों वर्तमान विधायक हैं।

    सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का दिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मुझे दी। मैं खुद को नेता नहीं, बल्कि एक शिक्षक मानता हूं। मेरे लिए पटपड़गंज सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं था, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का केंद्र था। " 

    उन्होंने आगे कहा, "जब अवध ओझा जी पार्टी में शामिल हुए और उन्हें चुनाव में उतारने की मांग हुई, तो मैंने सोचा कि शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर कोई सीट नहीं हो सकती। मुझे पटपड़गंज की जिम्मेदारी किसी दूसरे शिक्षक को सौंपते हुए खुशी हो रही है। अब मैं जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने के लिए तैयार हूं, जो मैंने पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया था। मेरे लिए राजनीति सत्ता का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनकल्याण का साधन है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक मेरा संकल्प दृढ़ है: दिल्ली को और बेहतर बनाना है। आपका भरोसा ही मेरी ताकत है। जय हिंद!"

    ये भी पढ़ेंः 'राजस्थान राइजिंग भी है, रिलायबल भी...', PM मोदी ने जयपुर में किया 'R फैक्टर' का जिक्र

    भारत