PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं. एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 प्रतिशत हिस्सा बीत चुका है.
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन को हम बारीकी से अध्ययन करेंगे तो हमें पता चलता है कि उन्होंने भविष्य के 25 साल और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने की बात की है. एक तरह से राष्ट्रपति जी का संबोधन विकसित भारत को लेकर एक नया विश्वास पैदा करने वाला है.
PM Shri @narendramodi’s reply to the Motion of Thanks on the President's address in Lok Sabha. https://t.co/4biKGhqHoP
— BJP (@BJP4India) February 4, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि सारे अध्ययन बार-बार ये कह चुके हैं कि गत 10 वर्षों में देश की जनता ने हमें देश की सेवा करने का मौका दिया. 5-5 दशक तक गरीब हटाओ के नारे सुने हो और अब 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त करके बाहर निकले हैं, ये ऐसे ही नहीं हुआ. योजनाबद्ध तरीके से और अपनेपन की पूरी संवेदनशीलता के साथ जब जीवन खपाते हैं, तब ऐसा होता है.
उन्होंने आगे कहा कि जब जमीन से जुड़े लोग जमीन की सच्चाई को जानते हुए जमीन पर जीवन खपाते हैं तो जमीन पर बदलाव होकर रहता है. हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है.
ये भी पढ़ेंः लंबे समय से महिला को धोखा देकर बना रहा था संबंध, कोर्ट ने क्यों कहा- ये रेप नहीं; आरोपी की सजा भी खारिज