PM Modi Lok Sabha Speech: 'कुछ लोग गरीबों के घर जाकर फोटो सेशन कराते हैं', लोकसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

    PM Modi Lok Sabha Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देने पहुंचे.

    PM Modi Speech Lok Sabha against Opposition
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गरीबों के घर फोटो सेशन कराते हैं.

    पीएम मोदी ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. कुछ नेताओं की नजर जकूजी और स्टाइलिश टावर पर है, लेकिन हमारा फोकस तो हर घर जल पहुंचाने पर है. आजादी के 75 साल बाद देश में 75 फीसदी करीब 16 करोड़ से ज्यादा घरों से पास जल के लिए नल का कनेक्शन नहीं था. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों को घरों में नल से जल देने का काम किया है.

    'उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी'

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं. समस्या की पहचान करना एक बात है लेकिन अगर जिम्मेवारी है तो समस्या की पहचान करके छोड़ नहीं सकते. उसके समाधान के लिए समर्पित भाव से प्रयास करना पड़ता है.

    पीएम मोदी ने कहा कि बारिश के दिनों में कच्ची छत फूस की, प्लास्टिक की चादर वाली छत के नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है. पल-पल सपने रौंद दिए जाते हैं. ऐसे पल होते हैं. ये हर कोई नहीं समझ सकता है. अबतक गरीबों को चार करोड़ घर मिले हैं. जिसने उस जिंदगी को जिया है, उसे पता होता है कि पक्की छत वाला घर मिले का मतलब क्या होता है. एक महिला जब खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हो जाती है वो या तो सूर्योदय के पहले या सूर्यास्त के बाद कठिनाइयों झेलना क्या होता है, ऐसे लोग समझ नहीं सकते हैं.

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन को हम बारीकी से अध्ययन करेंगे तो हमें पता चलता है कि उन्होंने भविष्य के 25 साल और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने की बात की है. एक तरह से राष्ट्रपति जी का संबोधन विकसित भारत को लेकर एक नया विश्वास पैदा करने वाला है.

    सारे अध्ययन बार-बार ये कह चुके हैं कि गत 10 वर्षों में देश की जनता ने हमें देश की सेवा करने का मौका दिया. 5-5 दशक तक गरीब हटाओ के नारे सुने हो और अब 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त करके बाहर निकले हैं, ये ऐसे ही नहीं हुआ. योजनाबद्ध तरीके से और अपनेपन की पूरी संवेदनशीलता के साथ जब जीवन खपाते हैं, तब ऐसा होता है.

    जब जमीन से जुड़े लोग जमीन की सच्चाई को जानते हुए जमीन पर जीवन खपाते हैं तो जमीन पर बदलाव होकर रहता है. हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है.

    ये भी पढ़ेंः PM Modi Lok Sabha Speech: 'हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

    भारत