पीएम मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड 2024 में भारत के रिकॉर्ड प्रदर्शन की सराहना की,कहा- 'खुशी और गर्व की बात'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएमओ) में भारत के असाधारण प्रदर्शन पर खुशी जताई. मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट.

    पीएम मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड 2024 में भारत के रिकॉर्ड प्रदर्शन की सराहना की,कहा- 'खुशी और गर्व की बात'
    PM Modi praised Indias record performance in Maths Olympiad 2024 | 'X'

    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएमओ) में भारत के असाधारण प्रदर्शन पर खुशी जताई, जहां देश ने अपना सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल किया.

    मोदी ने 'एक्स' पर किया पोस्ट

     

     रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया, "यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चौथे स्थान पर आया है." प्रधानमंत्री द्वारा पोस्ट में लिखा गया, "हमारे दल ने 4 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है. यह उपलब्धि कई अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी और गणित को और भी लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी." 

    दिन में मोदी ने गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं

    भारत की छह सदस्यीय छात्र टीम ने अंतर्राष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड (आईएमओ) 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यूनाइटेड किंगडम के बाथ में आयोजित 65वें आईएमओ में भारतीय टीम चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक सम्मानजनक उल्लेख प्राप्त करते हुए विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर रही. 1989 में देश के पदार्पण के बाद से आईएमओ में किसी भारतीय द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जीते गए स्वर्ण पदकों की संख्या और प्राप्त रैंक दोनों के संदर्भ में. 2024 तक भारत की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंक आईएमओ 1998 और आईएमओ 2001 में 7वीं रैंक थी. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं.

    यह भी पढ़े: Health Tips : क्या आप पनीर खाने के फायदे जानते हैं?

    भारत