PM Modi Poland Visit
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं. 21 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक पीएम पोलैंड दौरे पर रहने वाले हैं. ऐसे में पीएम के आगमन को लेकर भारत प्रवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
भारत प्रवासियों में उत्साह
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भारत प्रवासियों में इस दौरे के लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत प्रवासी पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहहे हैं. वहीं पोलैंड के साथ-साथ पीएम यूक्रेन की यात्रा भी करने वाले हैं. बता दें कि 45 वर्षों में यह पहली बार होगा कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पोलैंड की यात्रा की होगी.
#BreakingNews | पीएम मोदी आज पोलैंड के दौरे पर जाएंगे
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 21, 2024
पीएम मोदी के दौरे से पहले वहां मौजूद भारतीयों में भारी उत्साह
45 साल के बाद भारतीय प्रधानमंत्री का पोलैंड दौरा
23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे PM मोदी
जेलेंस्की के निमंत्रण पर PM मोदी का यूक्रेन दौरा
Watch :… pic.twitter.com/MvtvVCijhA
भारत के किसी पीएम ने नहीं किया दौरा
इसी क्रम में पोलैंड में रहने वाले भारतीय प्रवासी सौरभ गिलितवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं सात साल पहले मुंबई से यहां पर आया था. लेकिन तब से लेकर अब तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने यहां का दौरा नहीं किया है. ऐसे में पोलैंड में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भारतवासी काफी उत्साहित हैं. साथ ही निश्चित रूप से उनका दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा.
पोलैंड के साथ-साथ यूक्रेन का दौरा करेंगे पीएम
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के साथ-साथ यूक्रेन का दौरा भी करने वाले हैं. इसी क्रम में 21 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक उनका पोलैंड का दौरा प्रस्तावित है. संभव है कि 23 अगस्त को रूस का दौरा कर सकते हैं. बता दें कि रूस में पीएम मोदी कीव तक ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं. इस यात्रा को करीब 10 घंटे का समय लगेगा. इसी के साथ वापसी यात्रा के लिए भी उतना ही समय लगेगा. उनकी कीव यात्रा मॉस्को की उनकी हाई-प्रोफाइल यात्रा के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान: ईशनिंदा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोल रहे प्रदर्शनकारियों की हुई पुलिस से झड़प