'आज पूरा भारत दुखी है...', पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है.

    PM Modi expressed grief over the demise of Manmohan Singh
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर से पूरा देश दुखी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है.

    पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- 'भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.'

    इन नेताओं ने भी जताया दुख

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा- 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.'

    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा- 'देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी आज जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति'

    ये भी पढ़ेंः कृषि से लेकर आर्थिक मुद्दों में अहम रोल, वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की उपलब्धियों की दुनियाभर में हुई थी चर्चा

    भारत