इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: बॉलीवुड की दुनिया सिर्फ ग्लैमर और गाड़ियों की नहीं, बल्कि रिश्तों की भी एक दिलचस्प किताब है. काम के दौरान पनपे रिश्ते अक्सर लाइमलाइट में आ जाते हैं, और कुछ ऐसे ही एक किस्से का नाम है—रोहित शेट्टी और प्राची देसाई.

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी की निजी जिंदगी भी कभी सुर्खियों में रही थी, जब उनका नाम एक्ट्रेस प्राची देसाई से जुड़ा था. दिलचस्प बात ये है कि यह रिश्ता तब पनपा जब रोहित पहले से शादीशुदा थे.

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बोल बच्चन’ के सेट पर पहली बार रोहित शेट्टी और प्राची देसाई की नजदीकियां बढ़ीं. फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और असिन जैसे सितारे थे, लेकिन परदे के पीछे सबसे ज्यादा चर्चा इन दोनों के कनेक्शन की रही.

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि रोहित और प्राची का रिश्ता दोस्ती से कहीं आगे बढ़ चुका था. कहा जाता है कि जयपुर शूटिंग के दौरान रोहित ने एक प्राइवेट रोमांटिक डिनर भी अरेंज किया था.

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: माना जाता है कि रोहित शेट्टी उस दौरान प्राची के इतने करीब आ गए थे कि वह अपने परिवार से दूरी बनाने लगे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे. लेकिन समय के साथ जब भावनाएं स्थिर हुईं, तो रोहित ने अपने परिवार—पत्नी माया और बेटे के बारे में दोबारा सोचना शुरू किया.

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: परिणाम यह हुआ कि उन्होंने अपने पुराने रिश्ते को बचाने का फैसला किया और प्राची देसाई से धीरे-धीरे दूरी बना ली. अंततः ये रिश्ता बिना किसी आधिकारिक बयान के ही टूट गया.

    इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे रोहित शेट्टी, फिल्म सेट से शुरू हुई थी मोहब्बत; फिर क्यों रह गई अधूरी?

    Rohit Shetty Prachi Desai Love Story: प्राची देसाई, जिन्होंने टीवी शो ‘कसम से’ से अभिनय की शुरुआत की थी, बाद में ‘रॉक ऑन!!’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं. हालांकि पिछले कुछ समय से वह बड़े पर्दे पर कम दिखाई देती हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘फॉरेंसिक’ (2022) थी.

    देश