भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    Harshita Panwar: भोजपुरी सिनेमा में हर साल कई नए चेहरे देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो पहली ही फिल्म या गाने से दर्शकों के दिल में खास जगह बना लेते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है—हर्षिता पंवार का. हाल ही में पवन सिंह के साथ उनकी फिल्म ‘बजरंगी’ का एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है.

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    Harshita Panwar: 11 जून 2025 को यूट्यूब पर आए इस गाने का टाइटल है ‘करा ना ओढ़निया के आड़’, जिसमें पवन सिंह और हर्षिता की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी गाने के चलते हर्षिता एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    Harshita Panwar: अब सवाल यह है कि आखिर कौन हैं हर्षिता पंवार? कहां से आती हैं और कैसे पहुंचीं भोजपुरी सिनेमा तक?

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    हर्षिता पंवार का जन्म 1996 में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुआ था और फिलहाल वो करीब 29 साल की हैं. उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई हैदराबाद से ही पूरी की है. पढ़ाई खत्म करने के बाद हर्षिता ने मॉडलिंग में करियर शुरू किया और यहीं से उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका मिला.

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    Harshita Panwar ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2017 में तेलुगू फिल्म ‘Khayyum Bhai’ से की थी. इसके बाद उन्होंने दो और साउथ फिल्मों में काम किया. साउथ इंडस्ट्री के बाद हर्षिता ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का रुख किया, जहां उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम किए. हालांकि पंजाबी फिल्मों में उन्हें काम नहीं मिला, लेकिन म्यूजिक वीडियोज़ में उनकी मौजूदगी को दर्शकों ने पसंद किया.

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    Harshita Panwar: मॉडलिंग के समय से ही हर्षिता सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 34 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि अब वो उतनी एक्टिव नहीं रहतीं. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 4 मार्च 2025 का है.

    भोजपुरी इंडस्ट्री की नई उभरती अदाकारा हर्षिता पंवार, पवन सिंह की फिल्म से किया डेब्यू; देखिए फोटोज

    Harshita Panwar: 9 मई 2025 को रिलीज़ हुई पवन सिंह की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बजरंगी’ से हर्षिता पंवार ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. फिल्म में उनकी और पवन सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. खासकर हाल ही में रिलीज़ हुआ उनका रोमांटिक गाना दर्शकों के बीच ट्रेंड में बना हुआ है.

    देश