Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन लड़ाई थमी नहीं है. रविवार को रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर एक भयानक मिसाइल हमला किया, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. यह हमला पाम संडे के दिन हुआ, जब लोग चर्च जा रहे थे. माना जा रहा है कि यह क्लस्टर बम से किया गया हमला था.
हमले के बाद दुनिया भर के देश रूस के खिलाफ गुस्से में हैं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुप हैं. जब भी बात चीन या ईरान की होती है, तो ट्रंप बहुत आक्रामक बयान देते हैं, लेकिन रूस और पुतिन पर कुछ नहीं कहते.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ट्रंप की इस चुप्पी पर नाराज़ हैं. उन्होंने कहा, "ट्रंप यूक्रेन आकर खुद देखें कि रूस ने हमारे देश को कैसे तबाह कर दिया है. अस्पताल, चर्च, स्कूल – सब बर्बाद हो गए हैं. फिर बताएं कि आप पुतिन से क्या सौदा करना चाहते हैं?"
जेलेंस्की ने कहा कि रविवार सुबह दो बैलिस्टिक मिसाइलें सूमी शहर पर गिरीं. एक मिसाइल ने ट्रॉली बस को निशाना बनाया, जिसमें सवार कई लोग मारे गए. सड़कों पर लाशें बिछ गईं और गाड़ियां जलने लगीं. स्थानीय सैन्य अधिकारियों का कहना है कि रूस ने जानबूझकर क्लस्टर बम का इस्तेमाल किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो.
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिगा ने कहा, "यह सिर्फ हमला नहीं है, यह रूस की क्रूरता है. पुतिन ने मासूम लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया है."
दुनिया के कई नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है:
लेकिन डोनाल्ड ट्रंप का बयान सबसे चौंकाने वाला रहा. उन्होंने हमले को "भयानक" कहा, लेकिन इसे "गलती" बताकर पुतिन को बचाने की कोशिश करते नजर आए. उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि यह गलती से हुआ. लेकिन यह युद्ध ही बहुत खतरनाक है." जब उनसे पूछा गया कि गलती से उनका क्या मतलब है, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन को अभी नहीं रोका गया, तो यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है. उन्होंने कहा कि पुतिन का लक्ष्य सिर्फ यूक्रेन नहीं, बल्कि पुराने रूसी साम्राज्य को फिर से बनाना है. वह आगे चलकर नाटो देशों को भी निशाना बना सकते हैं.
जेलेंस्की ने ट्रंप से फिर अपील की
जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेन आइए, अपनी आंखों से देखिए कि रूस ने कितना नुकसान किया है. ये कोई ड्रामा नहीं है, हर शहर में रूस की बर्बरता साफ नजर आएगी." उन्होंने ट्रंप के सहयोगी स्टीव विटकॉफ पर भी निशाना साधा और कहा कि वह रूस के फर्जी जनमत संग्रह की बातें कर रहे हैं, जो सिर्फ रूसी प्रचार का हिस्सा है.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में जोरदार भूकंप, पहाड़ से गिरने लगे पत्थर; भूकंप के झटके से सहम उठे लोग