बदल गया जेलेंस्की का लुक, अचानक सूट बूट पहनकर यूक्रेन से निकले; हो गए वायरल

    यूक्रेन के राष्ट्रपति को पिछले दिनों उनकी ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट और कैजुअल लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. सवाल उठे कि आखिर वे अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने सूट-बूट पहनकर क्यों नहीं गए?

    Zelenskyy look changed left Ukraine wearing a suit
    जेलेंस्की | Photo: X

    दुनिया ने हाल ही में ओवल ऑफिस में एक ऐसा पल देखा जो राजनीतिक मंचों पर चर्चा का विषय बना रहा. ओवल ऑफिस, जो अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय है, वहां इस साल फरवरी और मार्च के शुरुआती दिनों में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. हालांकि यह बैठक शिष्टाचार से परे, विवादित और तनावपूर्ण साबित हुई. ज़ेलेंस्की को कई कार्यक्रम रद्द कर वापस बिना भोजन के लौटना पड़ा, जबकि ट्रंप ने अपने खास अंदाज में उनकी आलोचना की.

    लेकिन इस मुलाकात से कहीं ज्यादा ध्यान उनके पहनावे ने खींचा. यूक्रेन के राष्ट्रपति को उनकी ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट और कैजुअल लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. सवाल उठे कि आखिर वे अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने सूट-बूट पहनकर क्यों नहीं गए? यह बात इसलिए भी है क्योंकि ज़ेलेंस्की को सालों से सैन्य पोशाक या कैजुअल आउटफिट्स में ही देखा जाता रहा है.

    ज़ेलेंस्की का ये सैन्य लुक एक पहचान

    युद्ध की परिस्थितियों ने ज़ेलेंस्की का ये सैन्य लुक एक पहचान बना दिया है. शुरू से ही वे काले या ऑलिव ग्रीन स्वेटशर्ट, यूक्रेनी त्रिशूल प्रतीक वाली पैंट और सैन्य जूतों में ही नजर आते रहे हैं, ताकि वे अपने सैनिकों के साथ एकजुटता दिखा सकें. ऐसे में उनका ये स्टाइल उनके देश के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक बन चुका है.

    फरवरी में ट्रंप के साथ बैठक के बाद ज़ेलेंस्की के पहनावे में बदलाव देखना शायद इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि अप्रैल में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में उन्होंने काले रंग की फील्ड जैकेट पहनी थी, जिसमें टाई नहीं थी. इसी तरह, ब्रिटेन और नीदरलैंड की यात्राओं में भी उनका कैजुअल लेकिन गंभीर लुक कायम रहा.

    ज़ेलेंस्की ने पूरी तरह से एक नया अंदाज अपनाया

    लेकिन मई में द हेग में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन में ज़ेलेंस्की ने पूरी तरह से एक नया अंदाज अपनाया. यहां वे काले सूट, ब्लेज़र और मैचिंग जूतों में नजर आए, जो उनके अब तक के सैन्य प्रेरित लुक का ही विस्तार था, लेकिन इस बार ज्यादा प्रोफेशनल और ठोस. यह बदलाव उनके युद्धकालीन नेतृत्व की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

    ओवल ऑफिस में हुई उस विवादित मुलाकात के दौरान एक रिपोर्टर ने ज़ेलेंस्की से पूछा था कि “इतने उच्चस्तरीय दौरे पर सूट क्यों नहीं पहना?” इस सवाल पर ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, “मैं शायद युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा, शायद आपकी तरह, या उससे बेहतर.”

    ये भी पढ़ेंः 'हम आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेते रहेंगे', चीन में सामने बैठा था पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने जमकर धोया