YouTube पर बैन हो चुके क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया दूसरा मौका देने का ऐलान

    डिजिटल दुनिया में काम कर रहे क्रिएटर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यूट्यूब ने अब अपने पुराने नियमों में बदलाव करते हुए बैन किए गए यूट्यूबर्स को दूसरा मौका देने का ऐलान किया है.

    YouTube to offer banned creators a second chance after rule change
    Image Source: Freepik

    डिजिटल दुनिया में काम कर रहे क्रिएटर्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यूट्यूब ने अब अपने पुराने नियमों में बदलाव करते हुए बैन किए गए यूट्यूबर्स को दूसरा मौका देने का ऐलान किया है. यह कदम उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जिन्हें किसी एक गलती की वजह से हमेशा के लिए प्लेटफॉर्म से बाहर कर दिया गया था.

    गूगल की नई पॉलिसी: अब फिर बना सकेंगे चैनल

    गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने एक नया फीचर पेश करने की घोषणा की है, जिसके तहत पहले से टर्मिनेट किए गए क्रिएटर्स अब नया यूट्यूब चैनल बना सकेंगे. हालांकि यह मौका उन्हीं को मिलेगा जिनके चैनल बैन हुए कम से कम एक साल हो चुके हैं. आने वाले दिनों में ऐसे यूज़र्स को यूट्यूब स्टूडियो में “नया चैनल बनाने” का विकल्प दिखने लगेगा.

    यूट्यूब का मानना: कुछ को मिलना चाहिए दूसरा मौका

    यूट्यूब ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है कि, "बहुत से ऐसे क्रिएटर्स हैं जो एक नई शुरुआत के हकदार हैं." खासकर कोरोना महामारी और 2020 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में बैन हुए क्रिएटर्स को इस नीति से लाभ मिलेगा. यह एक तरह से यूट्यूब का यह स्वीकार करना है कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कठोर फैसलों की समीक्षा ज़रूरी है.

    हर बैन क्रिएटर को नहीं मिलेगा फायदा

    हालांकि यह सुविधा हर बैन हुए क्रिएटर को नहीं दी जाएगी. जिनका चैनल कॉपीराइट उल्लंघन, क्रिएटर रिस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसी के उल्लंघन या जिन्होंने खुद ही अपना चैनल डिलीट कर दिया है, उन्हें इस नई नीति का लाभ नहीं मिलेगा. यह फैसला प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता और नियमों की गंभीरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.

    पिछले फैसलों में अब लाई जा रही है लचीलापन

    गूगल और यूट्यूब के ये बदलाव उस व्यापक ट्रेंड का हिस्सा हैं, जिसमें टेक कंपनियां अपनी कंटेंट पॉलिसी को अब पहले से अधिक लचीला बना रही हैं. महामारी और चुनावों के दौरान सख्त नियमों की ज़रूरत थी, लेकिन अब समय के साथ बदलाव भी ज़रूरी हो गया है.

    ये भी पढ़ें: Google Pay और PhonePe चलाने वालों के लिए बड़ी खबर! UPI ऑटोपे सिस्टम में हुआ अहम बदलाव, यूजर्स को मिलेगी ये राहत