रेल की पटरी पर फिसली बाइक, जैसे ही उठाने को चला युवक, तभी धड़धड़ाते हुए आ गई ट्रेन, घटना CCTV में कैद

    UP News: हमारी एक छोटी सी लापरवाही कभी-कभी पूरी ज़िंदगी को छीन सकती है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक की ज़िंदगी महज़ छह सेकंड में खत्म हो गई.

    Youth dies after falling on tracks while crossing railway gate on bike in Greater Noida video viral
    Image Source: Social Media

    UP News: हमारी एक छोटी सी लापरवाही कभी-कभी पूरी ज़िंदगी को छीन सकती है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक युवक की ज़िंदगी महज़ छह सेकंड में खत्म हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

    घटना रविवार की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेलवे फाटक बंद होने से कुछ सेकंड पहले बाइक से ट्रैक पार करने की कोशिश करता है. जैसे ही वह ट्रैक पर पहुंचता है, अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह बाइक समेत गिर जाता है.

    बाइक उठाने की कोशिश में बीते 6 कीमती सेकंड

    गिरने के बाद युवक घबराए बिना बाइक को ट्रैक से हटाने की कोशिश करता है. बार-बार बाइक उठाने की कोशिश करता है, लेकिन सफलता नहीं मिलती. इतने में ट्रेन बहुत करीब आ जाती है. आखिरी पलों में वह खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

    तेज रफ्तार ट्रेन ने ली जान, मौके पर हुई मौत

    ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने न सिर्फ युवक को बल्कि उसकी बाइक को भी पूरी तरह चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    इस हादसे का CCTV फुटेज जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों में ग़म और ग़ुस्से का मिला-जुला माहौल देखने को मिला. कई लोगों ने इसे "जल्दबाज़ी की सबसे बड़ी भूल" बताया. एक यूज़र ने लिखा, “दो सेकंड की जल्दी, पूरी ज़िंदगी की गलती.”

    पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. युवक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय नियमों का पालन करें.

    ये भी पढ़ें: UP: "आंसुओं की हर बूंद का हिसाब लिया जाएगा", हरिओम वाल्मीकि हत्या मामले में सीएम योगी सख्त