UP: खाद की कालाबाजारी पर CM योगी सख्त, अधिकारियों को दिए मॉनिटरिंग के निर्देश, किसानों से की ये अपील

    UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है. खरीफ सीजन के बीच जब खाद की मांग बढ़ी है, तब सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है.

    Yogi government strict on black marketing of fertilizers
    Image Source: ANI

    UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है. खरीफ सीजन के बीच जब खाद की मांग बढ़ी है, तब सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ किसानों से अपील की है, बल्कि अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए. 

    CM योगी की अपील

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील की है कि वे खाद का अनावश्यक भंडारण न करें. जितनी जरूरत हो, उतनी ही खाद खरीदें. सरकार ने हर जिले में शिकायत केंद्र बनाए हैं, जहां किसान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी किसान खाद की कमी से परेशान न हो.

    खाद की कालाबाजारी पर कसा शिकंजा

    सरकार ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि जो व्यापारी या व्यक्ति ऊंचे दाम वसूलेंगे या स्टॉक छिपाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों से कहा गया है कि वे खुद खेतों और दुकानों का निरीक्षण करें और किसानों से सीधे संवाद बनाएं.

    इस साल खाद की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी

    आंकड़े बताते हैं कि इस बार किसानों में खाद को लेकर जागरूकता और खरीद दोनों बढ़ी है. 2024 में 42.64 लाख मीट्रिक टन खाद बिक चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 6 लाख मीट्रिक टन अधिक है. यूरिया की बिक्री में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, पिछले साल 27.25 लाख मीट्रिक टन, इस साल 31.62 लाख मीट्रिक टन. डीएपी, एनपीके, एमओपी और एसएसपी की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.

    फसलों की मांग के अनुसार पर्याप्त स्टॉक

    खरीफ फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है और अब टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की भारी मांग है. रोजाना लगभग 49,564 मीट्रिक टन यूरिया की खपत हो रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने पहले से ही पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया है.

    हर मंडल में उपलब्ध खाद का ब्योरा

    उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में खाद का अच्छा-खासा भंडारण है. उदाहरण के तौर पर, कानपुर मंडल में 52,100 मीट्रिक टन यूरिया, 41,168 डीएपी और 30,301 एनपीके उपलब्ध है. प्रयागराज में यूरिया 57,212 मीट्रिक टन और लखनऊ में 41,066 मीट्रिक टन स्टॉक में है. कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में यूरिया 6,08,049 मीट्रिक टन, डीएपी 3,87,003 मीट्रिक टन, एनपीके 3,00,693 मीट्रिक टन उपलब्ध है.

    सरकार की प्राथमिकता – हर किसान तक पहुंचे खाद

    योगी सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि खाद की कोई कमी नहीं है. वितरण और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है ताकि किसी भी किसान को खाद के लिए परेशान न होना पड़े. सरकार का फोकस सिर्फ उपलब्धता पर नहीं, बल्कि समय पर सही किसानों तक खाद पहुंचाने पर है. 

    ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: योगी सरकार का बड़ा फैसला, जलालाबाद अब कहलाएगा परशुरामपुरी, जानें क्यों लिया गया ये निर्णय