जैसे-जैसे यश की टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स अपनी 19 मार्च 2026 की थिएट्रिकल रिलीज़ के करीब बढ़ रही है, फिल्म का डार्क, डीप और इमर्सिव दुनिया वाला पर्दा धीरे-धीरे हटता जा रहा है. इसी रोमांच में अब टीम ने नयनतारा का गंगा वाला जबरदस्त पोस्टर रिलीज़ कर दिया है—खूबसूरत, घातक और खतरनाक अंदाज में! पहला लुक साफ बता रहा है कि ये किरदार यश के सबसे बड़े और सबसे एम्बिशियस प्रोजेक्ट में एक तगड़ा गेम-चेंजर बनने वाला है.
अपनी स्टार पावर, इमोशनल गहराई और जबरदस्त वर्सेटिलिटी के लिए मशहूर नयनतारा ने पहले ही अपने लिए एक लेजेंड जैसा मुकाम बनाया है. लेकिन टॉक्सिक, ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में वो और ज्यादा डार्क, ज्यादा इंटेंस और बिल्कुल नई एनर्जी के साथ दिखने वाली हैं—ऐसी कि देखकर लगे,
“अरे ये नयनतारा है, लेकिन ऐसी कभी नहीं देखी.”
एलिगेंस और खतरे का खतरनाक मेल
गंगा के रूप में नयनतारा का लुक विज़ुअली स्टनिंग है. निर्भीक, निडर और पूरी तरह कंट्रोल में. स्क्रीन पर उनकी कमांडिंग मौजूदगी, हाथ में बंदूक और चेहरा पूरी तरह कॉन्फिडेंस से भरा हुआ. एक साथ एलीगेंट भी और खतरनाक भी. ऊपर से भव्य कैसिनो एंट्रेंस का सेट-अप… साफ दिख जाता है कि गंगा वो महिला है जो हर रूम में एंट्री नहीं लेती, बल्कि रूम उस पर रिएक्ट करता है.
गंगा सिर्फ किरदार नहीं, उसकी आत्मा हैं नयन
डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने नयनतारा को कास्ट करने पर कहा हम सब नयन को उनकी स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस और शानदार करियर के लिए जानते हैं, लेकिन Toxic में दर्शक एक ऐसी नयन देखेंगे जो बस फटने को तैयार थी. मैंने उन्हें पहले कभी न दिखाए गए तरीके से पेश करना चाहा था. शूट के दौरान महसूस हुआ कि गंगा सिर्फ उनका निभाया किरदार नहीं है, बल्कि वो खुद उसकी आत्मा जैसी हैं. ईमानदारी, गहराई, कंट्रोल और इमोशनल क्लैरिटी… ये सब वो पहले से लेकर आई थीं. मुझे अपनी गंगा मिल गई… और साथ में एक प्यारी दोस्त भी.
KGF के बाद यश का अगला मास्टरस्ट्रोक
KGF: Chapter 2 से बॉक्स ऑफिस की हिस्ट्री फिर से लिखने के बाद रॉकिंग स्टार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं Toxic के साथ—और हर अपडेट से साफ है कि ये फिल्म कन्वेंशन तोड़ेगी. पहले कियारा आडवाणी की नाडिया वाली रहस्यमयी खूबसूरती ने हलचल मचा दी थी, फिर ह्यूमा कुरैशी की एलिज़ाबेथ वाली ओल्ड-वर्ल्ड, गॉथिक ग्लैमर ने कहानी की मिस्ट्री को और गहरा कर दिया.
ग्लोबल स्केल, इंटरनेशनल तकनीक और जबरदस्त एक्शन
यश और गीतू मोहनदास द्वारा लिखी और गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में शूट की गई है और उसके हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित कई भाषाओं में डब वर्ज़न आएंगे यानी पूरी तरह ग्लोबल स्केल का प्लान. टेक्निकल टीम भी उतनी ही धमाकेदार नेशनल अवॉर्ड विजेता राजीव रवि (सिनेमैटोग्राफी), रवि बसरूर (म्यूजिक), उज्वल कुलकर्णी (एडिटिंग), टीपी आबिद (प्रोडक्शन डिज़ाइन).एक्शन की कमान हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर जे.जे. पेरी (John Wick फेम) के साथ नेशनल अवॉर्ड विनर अंबरीव और केचा खामफकडी ने संभाली है. यानी हर फ्रेम में इंटरनेशनल लेवल का थ्रिल तय है.
मेगा फेस्टिव वीकेंड पर Toxic का ग्रैंड धमाका
वेंकट के. नारायण और यश द्वारा KVN प्रोडक्शन्स और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले बन रही Toxic का भव्य रिलीज़ 19 मार्च 2026 को होगा—वो भी एक मेगा फेस्टिव वीकेंड पर, जब ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा तीनों मिलकर बॉक्स ऑफिस का महाकुंभ रचेंगे.
यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' की आंधी में उड़ी कई बड़ी फिल्में, लिस्ट में कार्तिक आर्यन और इस साउथ सुपरस्टार का नाम भी शामिल